कार व ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक की मौत, आठ घायल

कुशीनगर के रामकोला थाने के रामपुर बगहा के समीप रामकोला मंदिर में सगाई के बाद देवरिया के रुद्रपुर जा रहे थे कार सवार वाहन में सवार थे नौ लोग घायलों को सीएचसी से रेफर कर दिया गया मेडिकल कालेज।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 11:54 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:54 PM (IST)
कार व ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक की मौत, आठ घायल
कार व ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक की मौत, आठ घायल

कुशीनगर : रामकोला थाना क्षेत्र के गांव रामपुर बगहा के समीप कप्तानगंज-रामकोला मार्ग पर गुरुवार रात सात बजे कार व ट्रैक्टर-ट्राली की आमने सामने हुई भिड़ंत में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी ले जाया गया, वहां से उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। कार सवार देवरिया के रुद्रपुर कस्बे के निवासी बताए जा रहे, जो सगाई की रस्म पूरी होने के बाद वापस घर जा रहे थे। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भाग निकला।

बताया जा रहा कि रूद्रपुर कस्बा निवासी कृपाल वर्मा के बेटे की शादी महराजगंज जिले के सिसवा बाजार निवासी युवती से तय है। गुरुवार को सगाई थी। दोपहर में कृपाल वर्मा परिवार सहित कार से रामकोला स्थित धर्मसमधा मंदिर पहुंचे। वधू पक्ष पहले से वहां मौजूद था। सगाई की रस्म पूरी होने के बाद शाम करीब सात बजे दोनों पक्ष के लोग घर जाने के लिए निकले। कृपाल वर्मा रिश्तेदार संग बाइक से निकले जबकि अन्य सदस्य कार में सवार था। कार कप्तानगंज-रामकोला मार्ग पर गांव रामपुर बंगरा के समीप पहुंची कि अचानक सामने से आए ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ंत हो गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार 25 वर्षीय प्यारे लाल वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। सोनू वर्मा, मनीष वर्मा, अभिषेक वर्मा, जीतू, सुंदरम, चालक पवन चौधरी व दो महिलाओं समेत आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए। गांव के लोगों ने 108 व 112 नंबर पर सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला ले जाया गया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले मोर्चरी हाउस भिजवा दिया गया। कल पोस्टमार्टम होगा। ट्रैक्टर-ट्राली को थाने लाया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी