एक की मौत, 2051 की रिपोर्ट निगेटिव

संक्रमितों में फाजिलनगर व कसया के पांच-पांच पडरौना हाटा मोतीचक के दो-दो कप्तानगंज सुकरौली के चार-चार खड्डा कुबेरनाथ के एक-एक रामकोला के सात सेवरही के तीन तमकुही के आठ व अन्य क्षेत्र से नौ लोग शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 11:22 PM (IST)
एक की मौत, 2051 की रिपोर्ट निगेटिव
एक की मौत, 2051 की रिपोर्ट निगेटिव

कुशीनगर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 24 घंटे में कुल 73 नए पॉजिटिव पाए गए हैं, और 67 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सोमवार को बीआरडी मेडिकल कालेज से 2104 नमूनों की जांच रिपोर्ट जारी हुई। इसमें 2051 निगेटिव व 53 नए पॉजिटिव मिले। एक मरीज की मौत हुई है।

संक्रमितों में फाजिलनगर व कसया के पांच-पांच, पडरौना, हाटा, मोतीचक के दो-दो, कप्तानगंज, सुकरौली के चार-चार, खड्डा, कुबेरनाथ के एक-एक, रामकोला के सात, सेवरही के तीन, तमकुही के आठ व अन्य क्षेत्र से नौ लोग शामिल हैं। अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4738 हो गई है तो 4308 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्त ने बताया कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हाटा कोतवाली के गांव डुमरी मलांव निवासी समीना की रविवार की देर रात मौत हो गई। अब तक मरने वालों की कुल संख्या 42 हो गई है। संक्रमितों के गांवों को सील कराकर उनके संपर्क में आने वालों की सूची बनाई जा रही है। अब तक कुल 123416 लोगों की जांच हुई है और इनमें से 121310 की रिपोर्ट निगेटिव है।

chat bot
आपका साथी