पशुओं को ठंड से बचाव के उपाय करें अधिकारी : डीएम

ठंड के मौसम को देखते हुए पशुओं के बचाव के उपाय संबंधित अधिकारी तत्परता से करें। सभी तैयारियां से तत्परता से पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:05 AM (IST)
पशुओं को ठंड से बचाव के उपाय करें अधिकारी : डीएम
पशुओं को ठंड से बचाव के उपाय करें अधिकारी : डीएम

कुशीनगर : ठंड के मौसम को देखते हुए पशुओं के बचाव के उपाय संबंधित अधिकारी तत्परता से करें। सभी तैयारियां से तत्परता से पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बातें कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री निराश्रित/ गोवंश सहभागिता योजना के अनुपालन में जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कही। निर्देशित किया कि सभी गोशालाओं में बेसहारा पशुओं के लिए जूट की बोरी की ओढ़नी बनवा लिया जाए। गोशाला में आवश्यक रूप से पंजिका तैयार कर पशुओं की संख्या, बाद में आने वाले पशुओं व कृषकों को दिए गए गोवंश की संख्या पूर्ण विवरण के साथ अंकित किया जाए। ब्लाक सुकरौली में बने गोशाला में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने की जानकारी होते ही एडीएम हाटा को नई भूमि चिह्नित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधतों को नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कहीं। जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हृदयानंद, जिला पंचायतराज अधिकारी राघवेंद्र दिवेदी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी