पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गरजे कर्मचारी व शिक्षक

कुशीनगर के शिक्षकों व कर्मचारियों को हक की लड़ाई लड़ने के लिए दिलाई गई शपथ अधिकार मंच के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक डीएम को सौंपा तथा मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 12:35 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 12:35 AM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गरजे कर्मचारी व शिक्षक
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गरजे कर्मचारी व शिक्षक

कुशीनगर : अधिकार मंच के तत्वावधान में सभी संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन में पुरानी पेंशन बहाली की समेत विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी वक्ता सरकार के खिलाफ जमकर बरसे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को हक की लड़ाई लड़ते रहने की शपथ दिलाई गई। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक डीएम को सौंपा।

अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह व महासचिव बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई व जिला संयोजक प्रभुनन्दन उपाध्याय के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। अधिकार मंच के अध्यक्ष ने एक अप्रैल 2005 से लागू नई पेंशन व्यवस्था को समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की मांग की। जिला संयोजक ने दैनिक वेतन भोगियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों एवं सीजनल कर्मियों को नियमित करने के साथ ही उन्हें भी पेंशन दिए जाने समेत अन्य मांगों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सातवें वेतन आयोग की संस्तुति जारी करने एवं वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग की। महासचिव ने हक की लड़ाई खुद लड़ने व मांगे पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही। तहसीलदार व नायब तहसीलदार संघ के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह सांसद व विधायक को पुरानी पेंशन वर्तमान में दिया जा रहा है। समानता के अधिकार के क्रम में सभी को पुरानी पेंशन दी जाए। एक दिवसीय धरने में वक्ताओं द्वारा शिक्षकों की विभिन्न मांगों, पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान, आंगनबाड़ी सहायिका के वेतन में बढोत्तरी, मृतक शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं विशेष शिक्षकों के आश्रितों को नौकरी, समस्त विभागों के लिपिक संवर्ग की योग्यता स्नातक कर वेतन ग्रेड 2800 किए जाने आदि की चर्चा की।

बताया गया कि मंच का आगामी कार्यक्रम 30 नवंबर को राज्य स्तरीय रैली का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा। ओम प्रकाश सिंह, विनोद दुबे, राजेश कुमार शुक्ला, हरिश्चंद्र मिश्र,अविनाश शुक्ला, हर्षवर्धन राज, मैनुद्दीन अंसारी, सत्यजीत दुबे, राजेश्वर सिंह, संजय मिश्रा, अनिल दुबे, अरविद सिंह, राम दिनेश सिंह, अनूप सिंह, मुकुंद देव सिंह, सुप्रिया त्रिपाठी, सुरेश रावत, जयराम चौरसिया, शंभू यादव, अरुणेंद्र राय, प्रमोद यादव, ध्रुवनारायण यादव, विद्या सागर पाण्डेय, श्रीकांत यादव, अमित श्रीवास्तव, मेहरुद्दीन अली, सुमन्त मिश्रा, रामप्रवेश यादव, महेंद्र प्रसाद, मनोज मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, राधेश्याम वर्मा, देवेंद्र ओझा, राम निवास जायसवाल, मोइनुद्दीन, परमेश्वर प्रसाद, भगवंत राजभर, राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार, अमानत, रवि प्रकाश, संजय, शिवनाथ, मोइन, राकेश, विनोद, गोपाल तिवारी, नीलेश रंजन राव, जितेंद्र दुबे, मार्कण्डेय तिवारी, इंजीनियर सुरेश कुमार, ई. आरटी कुशवाहा, ई. संजीव श्रीवास्तव, श्रवण तिवारी, प्रमोद गोंड, अवधेश राय, संजय रावत, दरोगा अंसारी, भगवंत राजभर, राघवेंद्र राय, आशुतोष तिवारी, भूपनारायण राव, राजीव कुमार, शैलेश सिंह, प्रभाकर सिंह, सुरेंद्र सिंह, शैलेन्द्र मल्ल, शैलेन्द्र त्रिपाठी, ध्रुव कुमार शर्मा, शैलेन्द्र मिश्र, ममता मिश्रा, राम अवध पाण्डेय, शाकिर अली, रामाकांत गुप्ता समेत अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी