आपत्तिजनक तस्वीर वायरल, पिता ने दी तहरीर
कुशीनगर तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का म
कुशीनगर : तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना 25 सितंबर की बताई जा रही है। आरोपित द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीर वायरल किए जाने के बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। एसएचओ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है, जांच की जा रही है सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
पडरौना: हाटा पुलिस ने गुरुवार को झांगा बाजार के समीप से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक किग्रा 100 ग्राम गांजा बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश पाठक ने बताया कि मुखबिर कर सूचना पहुंची पुलिस पकड़े गए रविन्द्र सिंह झांगा बाजार थाना कोतवाली हाटा को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। टीम में दारोगा अमित राय, अखिलेश कुमार गुप्ता अन्य सिपाही शामिल रहे।
20 बकायेदारों के कटे कनेक्शन
कुशीनगर: सखवनिया बुजुर्ग लंगड़ी टोला लंगड़ी टोला बतरडेरा में बिजली बिलों व कनेक्शनों की जांच की गई। इसमें 20 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए और 83 उपभोक्ताओं को बकाया जमा करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया। टीम में एसडीओ अवनीश श्रीवास्तव, जेई प्रवीण पांडेय, अविनाश पांडेय, प्रवीण शामिल रहे।