अब 'मेघदूत' बताएगा मौसम का हाल

इससे जहां अगले पांच दिन के मौसम का पूर्वानुमान लगेगा वहीं किसानों को उन्नत खेती के लिए सुझाव भी मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Apr 2020 12:37 AM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2020 06:09 AM (IST)
अब 'मेघदूत' बताएगा मौसम का हाल
अब 'मेघदूत' बताएगा मौसम का हाल

कुशीनगर : मौसम की जानकारी के लिए किसानों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। मेघदूत एप्लीकेशन से मौसम की पल-पल की जानकारी मिलेगी। इस एप्लीकेशन को मौसम विज्ञान विभाग व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। इससे जहां अगले पांच दिन के मौसम का पूर्वानुमान लगेगा, वहीं किसानों को उन्नत खेती के लिए सुझाव भी मिलेगा।

सरगटिया करनपट्टी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर तैनात मौसम विभाग की विषय वस्तु विशेषज्ञ स्वाती स्वयंप्रभा प्रधान ने बताया कि मेघदूत एप को गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके जरिये मौसम की जानकारी के अलावा चुनिदा इलाकों के लिए हर मंगलवार और शुक्रवार को फसल की जरूरत के बारे में सुझाव मिलेगा। शर्त है कि एप में किसानों को अपना पंजीकरण कराना होगा। किसान का नाम, मोबाइल नंबर के साथ ही ब्लाक और जिले का नाम दर्ज होगा। इसके बाद किसानों को ठंड, बारिश, धूप, कोहरा व पाला आदि के बारे में लगातार अपडेट मिलता रहेगा। इसमें घटते बढ़ते तापमान, हवा की रफ्तार, दिशा, नमी और बारिश पूर्वानुमान भी मिलेगा। इससे फसलों की देखभाल व खेती में किसानों को काफी सहूलियत रहेगी।

chat bot
आपका साथी