स्वास्थ्य केंद्रों पर एक माह से एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं

कुशीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां में एक माह से एंट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:23 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:23 AM (IST)
स्वास्थ्य केंद्रों पर एक माह से एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं
स्वास्थ्य केंद्रों पर एक माह से एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं

कुशीनगर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां में एक माह से एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं। पीड़ित लोग अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं, जबकि 72 घंटे के अंदर पीड़ितों को वैक्सीन लग जाना चाहिए।

खड्डा पीएचसी व तुर्कहां सीएचसी में प्रत्येक सप्ताह में बुधवार व शनिवार को एंटी रेबीज टीका लगाया जाता है। अस्पतालों में मौजूद आंकड़े बता रहे है कि कुत्तों के काटने से पीड़ित लोगों का प्रति माह का औसत 60-70 है। भाजपा कार्यकर्ता नत्थू मौर्या, अमर जायसवाल, चंद्रशेखर कुशवाहा, रामानंद गुप्ता, विपिन ओझा आदि का कहना है कि दोनों अस्पतालों में वैक्सीन न होने की वजह से पीड़ित लोग पडरौना अस्पताल जाकर टीका लगवा रहे हैं। जो गरीब हैं वे पैसे के अभाव में शहर में नहीं जा पाते हैं। ऐसे पीड़ितों में संक्रमण बढ़ने का खतरा बना रहता है। पड़रही गांव के प्रधान कृष्ण प्रताप लाल श्रीवास्तव ने सीएमओ को पत्र भेज दोनों अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. प्रभु कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों को डिमांड पत्र भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी