कुशीनगर में नगर पालिका के जनरेटर से रोशन हुआ जिला अस्पताल

कुशीनगर के सरकारी अस्पताल को अब विद्युत कटौती से मुक्ति मिल गई है यहां के मरीजों को अब नहीं होगी परेशानी कोरोना की दूसरी लहर में हुई थी दिक्कत।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 01:35 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 01:35 AM (IST)
कुशीनगर में नगर पालिका के जनरेटर से रोशन हुआ जिला अस्पताल
कुशीनगर में नगर पालिका के जनरेटर से रोशन हुआ जिला अस्पताल

कुशीनगर : जिला अस्पताल में बिजली को लेकर कोई दिक्कत न हो इसके लिए नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल की ओर से नया जनरेटर उपलब्ध कराया गया है। राज्य वित्त आयोग के धन से लगभग 19.50 लाख का जनरेटर खरीदने के साथ ही नपा की ओर से फाउंडेशन और टीनशेड के निर्माण पर भी दो लाख रुपये खर्च किए गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर में बिजली को लेकर जो परेशानी मरीजों व कर्मचारियों को झेलनी पड़ी थी, उससे अब निजात मिल गई है।

किसी भी अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा विद्युत आपूर्ति पर ही निर्भर करती है। जबकि 24 घंटे लगातार आपूर्ति विद्युत विभाग के भरोसे संभव नहीं है। लोकल फाल्ट ठीक करने को लिए जाने वाले शटडाउन, आंधी-बारिश में ब्रेकडाउन को किसी भी तरह से रोका नहीं जा सकता। ऐसी परिस्थिति में बिजली की सप्लाई बाधित होती है और अस्पतालों की व्यवस्था प्रभावित हो जाती है। कोरोना काल के अलावा भी अस्पताल में बिजली की सुविधा ठीक नहीं थी। बिजली कटते ही वार्डों में भर्ती मरीज, तीमारदार और स्वास्थ्यकर्मियों को पसीना छूटने लगता था। नगरपालिका की ओर से जनरेटर उपलब्ध कराने के बाद यह दिक्कत दूर हो गई है।

नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि जिला अस्पताल में बिजली के अभाव में परेशानी न हो इसके लिए नगरपालिका की ओर से जनरेटर उपलब्ध कराया गया है। इससे मरीजों को लाभ मिलेगा। संभावित अगली लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंभीर हैं। शासन स्तर से भी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।

ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर होगी कार्रवाई

प्रेशर हार्न व साइलेंसर की तेज ध्वनि से प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कोई भी डीलर अगर लोकल साइलेंसर लगाता है तो उसकी जवाबदेही तय की जाएगी।

यह निर्देश मंगलवार को उपसंभागीय कार्यालय में डीलरों की बैठक में प्रभारी एआरटीओ आरआइ आरडी वर्मा ने दिए। कहा कि इसका अनुपालन सख्ती से कराया जाएगा। बाइक डीलरों से कहा कि कंपनी के मानक के अनुसार ही हार्न व साइलेंसर लगाए जाएं। खास कर बुलेट मोटर साइकिल या बिना साइलेंसर के बाइक चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। यात्री कर अधिकारी राजकुमार ने कहा कि शासन के निर्देश का हर हाल में अनुपालन कराया जाएगा। हर्षवर्धन राज, मुख्तारुल हसन, आरपी सिंह, राजू सिंह, हृदेश, मुन्ना पांडेय, उमेश गुप्ता आदि डीलरों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी