नपाकर्मी पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक की अध्यक्षता में शुक्रवार को कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के गवर्निंग बोर्ड एवं जनपद स्तरीय डिस्ट्रिक्ट फुड सिक्योरिटी मिशन की एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:52 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:52 PM (IST)
नपाकर्मी पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
नपाकर्मी पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

कुशीनगर: कोतवाली क्षेत्र के गांव सिधुआ मिश्रौली निवासी राजमती गुप्ता ने शुक्रवार को तहरीर देकर अपने पति व नपाकर्मी पर जानलेवा हमला का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस को दिए तहरीर में उन्होंने कहा है कि उनके पति रमेश कुमार गुप्ता नगर पालिका पडरौना में कर्मचारी हैं। बीते 12 सितंबर की रात लगभग 10 बजे गांव हिरनहां निवासी एक युवक ने फोन कर सुभाष चौक बुलाया। वहां युवक ने मेरे पति को शराब पिलाया और गांव चलने को कहा। वे बाइक से गांव जाने लगे। गांव परसौनी के समीप वे पहुंचे कि युवक ने धारदार हथियार से उन पर हमला बोल दिया। जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। सड़क पर लहूलुहान पड़े देख राहगीरों ने 112 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरवी टीम उन्हें जिला अस्पताल ले गई। प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने भी केजीएमसी रेफर कर दिया। महिला ने कहा है कि वह पति को लेकर गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है। कोतवाल अनुज कुमार सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

बोर्ड ने 4.04 करोड़ की योजना का किया प्रस्ताव

मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक की अध्यक्षता में शुक्रवार को कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के गवर्निंग बोर्ड एवं जनपद स्तरीय डिस्ट्रिक्ट फुड सिक्योरिटी मिशन की एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक हुई।

आत्मा के सचिव/उप कृषि निदेशक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 40442620 रुपये की कार्य योजना प्रस्तावित है। इसमें कृषि विभाग को 37355928, पशुपालन विभाग को 918440, उद्यान विभाग को 443756, मत्स्य विभाग को 310342, रेशम विभाग को 266014, दुग्ध विभाग को 257014, गन्ना विभाग को 723126 एवं कृषि विज्ञान केंद्र को 168000 की कार्य योजना शामिल है। इस कार्य योजना में राज्य के बाहर, राज्य में, जनपद में कृषकों को प्रशिक्षण एवं भ्रमण कराना, प्रदर्शन, समूह गठन, किसान गोष्ठी, किसान मेला का आयोजन, कृषक वैज्ञानिक संवाद स्थापित कराना, फार्म स्कूल व कंप्यूटर प्रोग्रामर समेत अन्य कार्य किए जाने हैं।

chat bot
आपका साथी