सांसद ने रखी पंचायत भवन की आधारशिला

यहां गांव की आवश्यक बैठक कर संबंधित कार्य निष्पादित किए जाते हैं। पंचायत भवन में गांव के सचिव निवास कर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करते हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:31 PM (IST)
सांसद ने रखी पंचायत भवन की आधारशिला
सांसद ने रखी पंचायत भवन की आधारशिला

कुशीनगर: विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के गांव कलवारीपट्टी में मंगलवार को सांसद विजय कुमार दूबे ने पंडित धनेश तिवारी के मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन के साथ पंचायत भवन की आधारशिला रखी। कहा कि पंचायत भवन गांवों के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

यहां गांव की आवश्यक बैठक कर संबंधित कार्य निष्पादित किए जाते हैं। पंचायत भवन में गांव के सचिव निवास कर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करते हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना महामारी के खिलाफ आप सभी दो मीटर की दूरी, मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करें। कहा कि प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में रोजगार, मुफ्त राशन देकर प्रदेश सरकार अपना दायित्व पूरा कर रही है। बीडीओ विनय कुमार द्विवेदी, प्रधान शांतीस शाही, अजय गोविद राव शिशु, संतोष तिवारी, उमेश सिंह, मणिद्र प्रताप सिंह, अनिल सिंह, एडीओ पंचायत रविद्र प्रसाद, टीए रमेश तिवारी, आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी