चौपाल में सांसद ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सांसद ने कहा कि मुद्दाविहीन विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करने मेहनत व पसीना से तैयार फसलों का उचित मूल्य दिलाए जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से पास कराए गए कृषि विधेयक किसानों के हित में हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:15 PM (IST)
चौपाल में सांसद ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
चौपाल में सांसद ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

कुशीनगर: विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के बसंतपुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को चौपाल लगाकर सांसद विजय कुमार दूबे ने किसानों व आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने दूरभाष पर संबंधित अधिकारी को समाधान करने का निर्देश दिया।

सांसद ने कहा कि मुद्दाविहीन विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करने, मेहनत व पसीना से तैयार फसलों का उचित मूल्य दिलाए जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से पास कराए गए कृषि विधेयक किसानों के हित में हैं। इससे किसानों को अपनी उपज देश के किसी भी बाजार में बेचने की पूरी छूट मिलेगी। बिचौलियों पर लगाम लगेगा और किसान खुशहाल होंगे। हियुवा के पूर्व जिला प्रभारी अजय गोविद राव शिशु, महेंद्र पांडेय, वैद्यनाथ तिवारी, ब्लाक प्रमुख शशांक दूबे आदि ने भी संबोधित किया।

एसडीएम सदर रामकेश यादव, जिला गन्ना अधिकारी वेदप्रकाश सिंह, बीडीओ विनय द्विवेदी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अमरनाथ दूबे, संतोष तिवारी, शांतीस शाही आदि मौजूद रहे।

सांसद ने घायलों को भिजवाया अस्पताल

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सेखुई-सिसवा मार्ग पर रामपुर बांगर के सामने बाइक सवार सुधरौली गांव के अजय शर्मा अपने साथी के साथ सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा कर घायल हो गए। दोनों लोग सड़क पर घायलावस्था में पड़े थे। उसी समय सांसद विजय कुमार दूबे एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। घायलों को देख अपनी गाड़ी रोकवा सांसद उतर गए। उन्होंने कोटवा सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एसके गुप्ता को फोन किया। अपने साथ चल रही दूसरी गाड़ी से दोनों लोगों को अस्पताल भिजवाया। उनका प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी