कुशीनगर में चार हजार से अधिक लोगों को लगा टीका

्रकुशीनगर में वैक्सीन की कमी से सिर्फ 36 केंद्रों पर हुआ टीकाकरण लक्ष्य के आधे से भी कम लोग हो सके लाभान्वित।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 12:44 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 12:44 AM (IST)
कुशीनगर में चार हजार से अधिक लोगों को लगा टीका
कुशीनगर में चार हजार से अधिक लोगों को लगा टीका

कुशीनगर : वैक्सीन की कमी के कारण सोमवार को जिले सिर्फ 36 वैक्सीनेशन केंद्रों पर 4870 लोगों का टीकाकरण हुआ। लक्ष्य 12000 के आधे से कम हुए टीकाकरण में 3494 को प्रथम व 1376 को द्वितीय डोज दी गई।

इस दौरान 18 प्लस में 1736 को प्रथम डोज व 853 को द्वितीय डोज, 45 वर्ष अधिक आयु वर्ग में 44 को प्रथम डोज व 310 को दूसरी डोज लगी तो कलस्टर अप्रोच में टीकाकरण की स्थिति 18 प्लस में 1524 को प्रथम व 21 को द्वितीय डोज, 45 प्लस में 190 प्रथम व 192 को द्वितीय डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें बल्कि टीका लगवाएं।

सहायक शोध अधिकारी विनोद शाह ने बताया कि मंगलवार को सभी केंद्रों पर टीकाकरण के लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है। सीएचसी व पीएचसी पर लगने वाले प्रतिदिन के टीकाकरण के साथ विशेष कैंप में वैक्सीन लगाई जाएगी।

चौथे दिन भी नहीं मिला कोई संक्रमित

कोरोना संक्रमितों की संख्या चौथे दिन सोमवार को भी शून्य रही। 816 लोगों की मिली जांच रिपोर्ट में कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला। पूर्व में संक्रमित रहे चार लोगों में से दो स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान समय में एक्टिव केस की संख्या दो रह गई है।

सीएमओ डा.सुरेश पटारिया ने बताया कि अब तक कुल 15587 संक्रमितों में से 15359 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है बल्कि कम हुआ है। इसलिए कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करें। भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें। बताया कि कांटेक्ट ट्रेसिग पर जोर दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी