कोविड मेगा शो में लक्ष्य से अधिक लोगों को लगा टीका

कुशीनगर में टीकाकरण अभियान में 43458 को प्रथम व 3489 को दी गई द्वितीय डोज सुबह से ही वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोगों की रही भीड़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 01:27 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 01:27 AM (IST)
कोविड मेगा शो में लक्ष्य से अधिक लोगों को लगा टीका
कोविड मेगा शो में लक्ष्य से अधिक लोगों को लगा टीका

कुशीनगर : मंगलवार को 173 वैक्सीनेशन केंद्रों पर आयोजित कोविड मेगा शो में लक्ष्य 46000 से अधिक 46947 लोगों का टीकाकरण हुआ। सुबह से केंद्रों पर रही भीड़ देर शाम तक बनी रही।

एक दिवसीय इस अभियान में सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राथमिक विद्यालयों में भी टीका लगाया गया, जिसमें 43458 को प्रथम व 3489 को द्वितीय डोज दी गई। 18 प्लस में 14940 को प्रथम डोज व 1237 को द्वितीय डोज, 45 वर्ष अधिक आयु वर्ग में 1620 को प्रथम डोज व 699 को दूसरी डोज लगी तो कलस्टर अप्रोच में टीकाकरण की स्थिति 18 प्लस में 24291 को प्रथम व 578 को द्वितीय डोज, 45 प्लस में 2607 प्रथम व 975 को द्वितीय डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने कहा कि लापरवाही न बरतें बल्कि टीका लगवाएं।

मथौली बाजार: ब्लाक क्षेत्र के राधिका इंटर कालेज मथौली बाजार समेत अन्य केंद्रों पर लोगों की सुबह से लोग लाइन में लगे रहे। राकेश मद्धेशिया, आदित्य कुमार सिह, सत्यावती देवी, ऊषा उपाध्याय, राधिका देवी, रंजू द्विवेदी, चंद्रकान्ता, आकाक्षा सिंह, अश्वनी, परवीना राय, रिकू मिश्रा, प्रियंका चतुर्वेदी, रेनू गुप्ता आदि मौजुद रहे।

विधायक ने किया शुभारंभ

कसया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया पर कोविड टीकाकरण मेगा शो का शुभारंभ मंगलवार को विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने किया। इस दौरान उन्होंने 10 लोगों का वैक्सीनेशन भी कराया। अधीक्षिका डा. नीलकमल ने बताया कि 11 स्थानों पर वैक्सीनेशन हुआ। डा. आशुतोष पांडेय, डा. एसके सिंह, दिग्विजय मणि, फार्मासिस्ट जाकिर हुसैन, अभिषेक पांडेय, एएनएम मनोरमा, पूजा, सीता शर्मा, विनीता मिश्रा, ममता भारती आदि उपस्थित रहे।

आज भी लगेगा टीका

सहायक शोध अधिकारी विनोद शाह ने बताया कि बुधवार को केंद्रों पर टीकाकरण होगा।

वैक्सीन की कमी को लेकर हुआ हंगामा

फाजिलनगर क्षेत्र में कोविड मेगा शो के तहत जोकवा बाजार, नदवा विशनपुर, सरैया महंथ पट्टी, रहसु जनोबीपट्टी आदि गांवों में मंगलवार को कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए कैंप लगा। महज 200-200 कोविशिल्ड की डोज उपलब्ध रही। जिससे काफी लोगों को टीका नहीं लग सका इसलिए हंगामा भी हुआ।

क्षेत्र के लोग अपने-अपने बूथ पर सुबह सात बजे से ही जुटने लगे। 10 बजे से टीकाकरण शुरू हुआ। वैक्सीन खत्म हुई तो स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण बंद कर दिया। इसके बाद लोगों ने हंगामा कर दिया। चार दिन बाद फिर मिला संक्रमित, 1946 निगेटिव

पिछले चार दिनों संक्रमितों की शून्य रहने के बाद मंगलवार को एक नया संक्रमित मिला, वह पडरौना का निवासी है। 1947 लोगों की मिली जांच रिपोर्ट में 1946 निगेटिव पाए गए। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या दो से बढ़ कर तीन हो गई है।

सीएमओ डा.सुरेश पटारिया ने बताया कि अब तक कुल 15588 संक्रमितों में से 15359 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मई 2020 से अब तक संक्रमण दर 1.85 फीसद व स्वस्थ होने की दर 98.53 फीसद है। मृत्युदर 1.45 फीसद है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना का संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करें। भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें। आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें। बाजार से घर लौटने पर साबुन से हाथ जरूर धोएं।

chat bot
आपका साथी