मोहर्रम पूर्व निकला मातमी जुलूस

नगर में मोहर्रम से पूर्व गुरुवार को मातमी जुलूस निकाला गया। विभिन्न अखाड़ों द्वारा निकाला गया यह जुलूस कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर कुशीनगर मार्ग स्थित कर्बला पहुंचा। अगुवाई नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि कैफुल अली मजनू व युवा नेता राजेश प्रताप राव ने किया। हजरत इमाम हुसैन की याद में वह मातमी जुलूस निकलता है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:59 PM (IST)
मोहर्रम पूर्व निकला मातमी जुलूस
मोहर्रम पूर्व निकला मातमी जुलूस

कुशीनगर : नगर में मोहर्रम से पूर्व गुरुवार को मातमी जुलूस निकाला गया। विभिन्न अखाड़ों द्वारा निकाला गया यह जुलूस कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर कुशीनगर मार्ग स्थित कर्बला पहुंचा। अगुवाई नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि कैफुल अली मजनू व युवा नेता राजेश प्रताप राव ने किया। हजरत इमाम हुसैन की याद में वह मातमी जुलूस निकलता है। 1400 वर्ष पहले कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन ने सत्य और अ¨हसा के लिए परिवार के साथ शहादत दी थी। हुसैन ने कहा था कि इज्जत की मौत जिल्लत की ¨जदगी से बेहतर है। नगरपालिका प्रशासन द्वारा विभिन्न अखाड़ों के लिए शरबत और जलपान की व्यवस्था कराई गई थी तो मार्ग पर साफ-सफाई और पथ प्रकाश का भी बेहतर प्रबंध किया गया था। इस अवसर पर अमेरिकन खरवार, आशिक अली, चंदन राज, कुश मद्धेशिया, नुरैन उर्फ सगीर अली, क¨बद्र पांडेय, संजीव ¨सह, मुस्तफा बड़े, सैमुल्लाह, बसरूदीन, नब्बीहसन, शमशाद अंसारी आदि उपस्थित रहे।

----

इंसेट

एसओ ने उतरवाया लाउडस्पीकर

फोटो 20पीएडी-39-कार्रवाई करते थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ¨सह।

कसया, कुशीनगर : मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस प्रशासन काफी सतर्क है। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ¨सह थाने की पुलिस फोर्स के साथ पूरी तरह मुस्तैद दिखे। मातमी जुलूस में तय किए गए मानक से काफी अधिक लाउडस्पीकर व साउंड बाक्स बांधने वाले एक वाहन से साउंड बाक्स उतरवाया गया तो मोटरसाइकिल का साइलेंसर खोल कर तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने वाले कई युवकों को पकड़ कर सख्त हिदायत दी गई, वहीं इनके वाहन थाने में जमा करा दिए गए। एसएचओ ¨सह ने कहा कि ऐसा कोई कार्य करने की इजाजत नहीं दी जाएगी, जिससे समाज का एक बड़ा वर्ग दिक्कत महसूस करे। पूर्व में ही साउंड व जुलूस के लिए दिशा निर्देश जारी किया जा चुका है। इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। त्योहार के नाम पर हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी