विधायक ने कोरोना वालंटियर साधु को किया सम्मानित

लॉकडाउन में जब पूरा देश जहां का तहां ठहर गया था उस कठिन दौर में अभिनेता सूद ने अपनी टीम के साथ मायानगरी की सड़कों पर उतर कर देश के कोने-कोने के कामगारों को मदद की। उन्हें घर भेजने का प्रबंध किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:29 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:29 PM (IST)
विधायक ने कोरोना वालंटियर साधु को किया सम्मानित
विधायक ने कोरोना वालंटियर साधु को किया सम्मानित

कुशीनगर: होनहारों का समाज में हमेशा से सम्मान होता आया है। मुंबई में कोरोना काल के प्रारंभिक दिनों में लॉकडाउन में फंसे प्रवासी कामगारों की मदद को आगे आए फिल्म अभिनेता सोनू सूद टीम के सदस्य साधु बैजनाथ गांव आए तो विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने घर पहुंच शाबासी दी और सम्मानित किया। लॉकडाउन में जब पूरा देश जहां का तहां ठहर गया था उस कठिन दौर में अभिनेता सूद ने अपनी टीम के साथ मायानगरी की सड़कों पर उतर कर देश के कोने-कोने के कामगारों को मदद की। उन्हें घर भेजने का प्रबंध किया। उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र के गांव परवरपार निवासी बैजनाथ भी चला था। बीते दिनों इस टीम को कपिल शर्मा के शो में भी सम्मानित किया गया था। विधायक ने कहा कि साधु ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाकर अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। भाजपा नेता अमरनाथ मद्धेशिया, गजाधर मद्धेशिया, मंटू राव, बांके शर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी