76 करोड़ का बजट पास,होगा विकास कार्य

महराजगंज : जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में वर्ष 2019-20 में जिले के समग्र विकास के लिए 76.63 करोड़ का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:51 PM (IST)
76 करोड़ का बजट पास,होगा विकास कार्य
76 करोड़ का बजट पास,होगा विकास कार्य

महराजगंज : जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में वर्ष 2019-20 में जिले के समग्र विकास के लिए 76.63 करोड़ का अनुमोदित बजट व 2018-19 का पुनरीक्षित बजट ध्वनि मत से पारित हो गया। जिला पंचायत अध्यक्ष, सांसद, चार विधायकों संग सभी सदस्यों की सहमति से जिले के विकास का खाका तैयार किया गया और हर ग्राम सभा को मुख्य मार्ग से जोड़ने, पानी की निकासी के लिए पुलियों के निर्माण पर सहमति जताई।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल की सहमति से बोर्ड की बैठक शुरू हुई। अपर मुख्य अधिकारी चंद्र शेखर ¨सह ने सदस्यों के समक्ष ¨बदुवार एजेंडा पढ़ा। सदस्यों ने जिला पंचायत भवन पर हुए कब्जे का मुद्दा शिद्दत से उठाया तो सभी ने कब्जा हटाने पर सहमति जताई। सौभाग्य योजना के अंतर्गत ग्राम सभाओं को विद्युत पोलों की आपूर्ति, कर वसूली, शौचालय निर्माण में मनमानी पर अंकुश के साथ ही प्रमुख मार्गों की पै¨चग व निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्णय लिया गया। मुख्य विकास अधिकारी राम ¨सहासन प्रेम ने सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों का यथोचित उत्तर दिया और सुझावों पर सहमति जताई और शिकायतों के माह भीतर निस्तारण का भरोसा दिलाया। सांसद पंकज चौधरी ने अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश सीडीओ को दिया। पनियरा के विधायक ज्ञानेंद्र ¨सह व सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने जिला पंचायत सदस्यों को भरोसा दिलाया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर संबंधित अधिकारी विकास से संबंधित सभी कार्य पूरे कराएंगे। इस अवसर पर परियोजना निदेशक राजकरन पाल, सीएमओ डा क्षमा शंकर पांडेय आदि अधिकारी उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान ने अतिथियों व सदस्यों के प्रति आभार ज्ञापित किया और नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बैठक के समापन की घोषणा की।

chat bot
आपका साथी