सांसद स्पर्धा खेल के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

कुशीनगर में खेल महोत्सव के तहत हुए आयोजनों के सफल प्रतिभागियों को सांसद विजय कुमार दूबे ने पुरस्कृत किया कार्यक्रम का आयोजन स्टेडियम में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 12:03 AM (IST)
सांसद स्पर्धा खेल के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
सांसद स्पर्धा खेल के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश खेल महोत्सव-2021 के तहत सांसद स्पर्धा खेल प्रतियोगिता का फाइनल शनिवार को जिला स्टेडियम में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

विशिष्ट अतिथि विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, नगरपालिका हाटा के अध्यक्ष मोहन वर्मा, हाटा ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि सुधीर राव, मोतीचक ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि संदीप सिंह आदि ने विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। समापन अवसर पर 100, 200, 400, 800, 1500 एवं 3000 मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों, कब्बडी, वालीबाल, कुश्ती, क्रिकेट, फुटबाल, खो-खो के विजेजा टीम को सांसद व विधायक ने शील्ड, प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन धीरज पाठक ने किया। जिला पंचायत सदस्य वरुण राय, भाजपा नेता राधेश्याम दीक्षित, जिला परियोजना निदेशक आरएन यादव, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, जिला कीड़ाधिकारी रवि निषाद, सांसद के मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन बिहारी मिश्रा, महेश रौनियार, जिला युवा कल्याण अधिकारी रामजीत, जिला युवा केंद्र अधिकारी सचिन कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बीएन मिश्रा, आशुतोष पांडेय, धनंजय तिवारी, पूर्व चेयरमैन विजय खेतान आदि मौजूद रहे।

क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई मेधा

हाटा नगर में बीआरसी परिसर स्थित एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैंप में शनिवार को तहसील स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों ने दौड़, खो-खो, कबड्डी व चित्रकला आदि में बेहतर प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान कुर्सी दौड़ प्रथम वर्ग में रूद्रज प्रथम, करन द्वितीय, विक्की तृतीय स्थान पर रहे। कुर्सी दौड़ द्वितीय वर्ग में विपिन प्रथम, शिवम द्वितीय, निसार तृतीय, कुर्सी दौड़ एमआर में नीरज प्रथम, गायत्री द्वितीय तथा रीमा तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 50 मीटर दौड़ में शिवम प्रथम, विपिन द्वितीय, कृष्णा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 50 मीटर दौड़ सामूहिक में रुद्रज प्रथम, करन द्वितीय तथा निक्की तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में नीरज प्रथम, गायत्री द्वितीय तथा अंशिका तृतीय स्थान पर रहे। बालक-बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बीईओ राम सुयश वर्मा, भाजपा नेता सोमेश चतुर्वेदी, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा बलवंत बहादुर, प्रधानाध्यापक माडल स्कूल हाटा संतोष कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सबने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अरुण कुमार मिश्र, इंद्रसेन पांडेय, महेश राम त्रिपाठी, राजेश वर्मा, शिव कुमार राम, अरविद कुमार, उर्मिला चौधरी, जयदीप आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी