लोकसभा चुनाव को लेकर सजगता बरतें पदाधिकारी : जेपी

भाजपा पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित एमपी लैड्स में हुई। इस दौरान राष्ट्रीय कार्य परिषद में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी गई तो लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:01 PM (IST)
लोकसभा चुनाव को लेकर सजगता बरतें पदाधिकारी : जेपी
लोकसभा चुनाव को लेकर सजगता बरतें पदाधिकारी : जेपी

कुशीनगर : भाजपा पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित एमपी लैड्स में हुई। इस दौरान राष्ट्रीय कार्य परिषद में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी गई तो लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जेपी शाही ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारी सजगता बरतें। केंद्र की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं। मोदी सरकार ने एक कार्यकाल में वह कर दिखाया है, जो कांग्रेस 60 सालों में नहीं कर पाई। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन लल्लन मिश्र ने कहा कि मोदी सरकार के विकास कार्यों से विपक्षी हताश व निराश हैं। विपक्षी गठबंधन इस बात का प्रमाण है। सवर्णों को 10 फीसद आरक्षण देकर मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। बैठक में मोर्चा प्रकोष्ठों एवं जिला पदाधिकारियों में चुनाव संचालन से जुड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री प्रेमशंकर मिश्र, अवधेश ¨सह, धनंजय तिवारी, विवेकानंद, दिवाकर मणि, राधेश्याम पांडेय, संतोष ¨सह, राणा राव, ¨वदा प्रसाद, मारकण्डेय शाही, पप्पू नाथानी, अंकुर ¨सह, सुषमा शर्मा, प्रदीप ¨सह, नितिश यादव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी