कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंक सुधार परीक्षा शुरू

कुशीनगर में यूपी बोर्ड की हो रही परीक्षा में लाइव वेब टेलीकास्टिग की मदद से परीक्षा केंद्रों की निगरानी हो रही है दो पाली में शुरू हुई हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 01:43 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 01:43 AM (IST)
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंक सुधार परीक्षा शुरू
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंक सुधार परीक्षा शुरू

कुशीनगर : उत्तर-प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा शनिवार को दो पाली में शुरू हो गई। छह अक्टूबर तक चलने वाली परीक्षा को सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। जिले में बनाए गए कंट्रोल रूम द्वारा लाइव वेब टेलीकास्टिग की मदद से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे तथा वायस रिकार्डर लगाए गए हैं। परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने बताया कि जनपद में राजकीय कन्या इंटर कालेज पडरौना, नेहरू इंटर कालेज मंसाछापर, पावानगर महावीर इंटर कालेज फाजिलनगर, लोकमान्य इंटर कालेज जानकीनगर सेवरही, बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर, गंगा बक्स कनोडिया गांधी इंटर कालेज कप्तानगंज व श्री गांधी इंटर कालेज खड्डा सहित कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन आयोजित हिदी की परीक्षा में कुल 290 बच्चे पंजीकृत थे। इनमें 235 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। 55 बच्चे परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर मंडल योगेंद्र नाथ सिंह ने कप्तानगंज तथा खड्डा के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ली। जिविनि ने बताया कि परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। कप्तानगंज संवाददाता के अनुसार कानोडिया इंटर कालेज में परीक्षा प्रधानाचार्य जितेंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई।

शिक्षकों का धरना 20 को

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ज्योतिष कुमार पांडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार के सामंती सोच व शिक्षक विरोधी नीतियों के कारण शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य हैं। 20 सितंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना होगा।

chat bot
आपका साथी