अब सुराजी बाबा के नाम से जाना जाएगा बाजार व चौक

कुशीनगर विकास खंड तमकुही के पुरैना कटेया गाव स्थित रगनगंज बाजार और चौक को अब सुराजी बाबा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:20 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:20 AM (IST)
अब सुराजी बाबा के नाम से जाना जाएगा बाजार व चौक
अब सुराजी बाबा के नाम से जाना जाएगा बाजार व चौक

कुशीनगर : विकास खंड तमकुही के पुरैना कटेया गाव स्थित रगनगंज बाजार और चौक को अब सुराजी बाबा के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग से निकल कर हरपुर बेलही व पुरैना कटेया से होते हुए समऊर तक जाने वाली सड़क को भी सुराजी बाबा के नाम से करने का प्रयास होगा। यह घोषणा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रवण पाडेय उर्फ सुराजी बाबा की पुण्यतिथि पर आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने की। उन्होंने कहा कि जहा पर सुराजी बाबा की प्रतिमा लगी हो, उस बाजार और चौक का नाम कुछ और रखना उचित प्रतीत नहीं होता। उन्होंने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि आप सुराजी बाबा के प्रतिमा स्थल के सुंदरीकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर दें, जिसे मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्वीकृत कराने का प्रयास किया जाएगा।

अध्यक्षता करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा. प्रह्लाद प्रजापति ने सुराजी बाबा के व्यक्तित्व और कृतित्व को विस्तार से बताया। संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डा. बालमुकुंद पाडेय ने स्वाधीनता आदोलन के इतिहास और सुराजी बाबा के योगदान को बताया। संगोष्ठी के आयोजक व पत्रकार डा. बच्चा पाडेय नवीन ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी