पडरौना को हराकर महराजगंज ने जीता उद्घाटन मैच

कुशीनगर के सखवनिया में चल रहे फुटबाल मैच में महराजगंज की टीम ने दूसरे हाफ में दो गोल किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 11:42 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 11:42 PM (IST)
पडरौना को हराकर महराजगंज ने जीता उद्घाटन मैच
पडरौना को हराकर महराजगंज ने जीता उद्घाटन मैच

कुशीनगर: महात्मा गांधी इंटर कालेज सखवनिया में गुरुवार को चार दिवसीय बाबू वंशराज सिंह फुटबाल मैच का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच महराजगंज की टीम ने ब्लू स्टार पडरौना को हराकर जीता।

मैच के दूसरे हाफ में महराजगंज की टीम ने शानदार दो मैदानी गोल करके उद्घाटन मैच जीत लिया। दूसरे राउंड का खेल राज हाईवे स्पोर्ट क्लब तमकुहीराज व महाराणा प्रताप इंटर कालेज गोरखपुर के बीच खेला गया। इस मैच में तमकुहीराज की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की।

खेल का शुभारंभ विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबाल पर किक मारकर किया। दूसरे मैच के अतिथि रमेश सिंह, अश्वनी सिंह व दिनेश सिंह रहे। मुख्य निर्णायक खुर्शीद आलम व शैलेश सिंह रहे। कमेटी के सदस्य राजेश मिश्र, शशिभूषण मिश्र, मोतीलाल चौधरी, शैलेंद्र सिंह, मनोज चौबे, निसार खान, अमरनाथ पटेल, संजीव गुप्त आदि उपस्थित रहे।

बघपरना को हरा मिठहां की टीम विजयी

बड़हरागंज क्षेत्र में आरसीसी क्लब रोआरी के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को उद्घाटन मैच बघपरना और मिठहां बीच खेला गया। इसमें मिठहां की टीम विजयी रही।

टास जीतकर मिठहां की टीम ने फिल्डिग करने का निर्णय लिया। बघपरना की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में सात विकेट गंवाकर 50 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी मिठहां की टीम ने छह ओवर में मात्र तीन विकेट गंवाकर 51 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य यशोदानंद यादव ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ कराया। एंपायर की भूमिका अर्जुन मल्ल, पप्पू वर्मा व कमेंट्री की भूमिका शमशाद व निरंजन यादव ने निभाई।

chat bot
आपका साथी