आज आएंगे डिप्टी सीएम, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

कुशीनगर: गुरुवार को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा कुशीनगर आएंगे। उनके स्वागत को लेकर बुधवार को पूरे दि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:38 PM (IST)
आज आएंगे डिप्टी सीएम, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
आज आएंगे डिप्टी सीएम, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

कुशीनगर: गुरुवार को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा कुशीनगर आएंगे। उनके स्वागत को लेकर बुधवार को पूरे दिन प्रशासनिक अमला के साथ भाजपाई भी तैयारियों में जुटे रहे। जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ¨सह ने कुशीनगर तो एएसपी हरिगो¨वद मिश्र व सीओ ओमपाल ¨सह ने रामजानकी मठ पर तैयारियों का जायजा लिया। डिप्टी सीएम यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दोपहर बाद वायुयान से लखनऊ रवाना हो जाएंगे। जारी प्रोटोकाल के अनुसार डिप्टी सीएम सुबह 10 बजे राजकीय विमान से कसया एयरपोर्ट पर आएंगे। स्वागत की औपचारिकता के बाद वह कुशीनगर जाएंगे। डिप्टी सीएम 10.15 से 10.45 तक पथिक निवास में उच्च व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। 11 बजे बुद्ध पीजी कालेज में पुरातन छात्र सम्मेलन और पौधरोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कुशीनगर महोत्सव के तहत लीलावती स्टेडियम में महिला हाकी प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 12 से 12.45 तक डिप्टी सीएम भाजपा पदाधिकारियों, जिलाध्यक्ष, सांसद व विधायक के साथ वार्ता करेंगे। डिप्टी सीएम कसया में रामजानकी मठ में नगरपालिका की ओर से हुए कई विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला एयरपोर्ट व आने-जाने के मार्ग की साफ-सफाई, यातायात आदि को लेकर सक्रिय रहा। भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही ने बताया की डिप्टी सीएम के रूप में डॉ. दिनेश शर्मा का प्रथम आगमन है। उनका ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी