कुशीनगर में कारगिल शहीदों की याद में जले दीप

कुशीनगर के कसया में कारगिल विजय दिवस पर शहीद पार्क में दीपदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 01:09 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 01:09 AM (IST)
कुशीनगर में कारगिल शहीदों की याद में जले दीप
कुशीनगर में कारगिल शहीदों की याद में जले दीप

कुशीनगर : कारगिल विजय दिवस की देर शाम सोमवार को नगर के कसया के शहीद पार्क में दीपदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। उनकी स्मृति में पौधारोपण और काव्य पाठ भी हुआ। कार्यक्रम का आयोजन नई दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान ने किया था। दीपदान से पहले कैप्टन वेदप्रकाश मिश्र ने कारगिल के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा व कैप्टन मनोज पांडेय के योगदान को रेखांकित किया।

गोविवि की एनसीसी कैडेट अपूर्वा गुप्त ने भावपूर्ण कविता प्रस्तुत कर शहीदों को नमन किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। शहीद स्मारक पार्क के अतिरिक्त नगर स्थित गांधी प्रतिमा, अमिय त्रिपाठी प्रतिमा, चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा पर भी दीपदान किया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा.नित्यानंद श्रीवास्तव ने कहा कि शहीदों के दिखाए रास्ते पर चलकर ही देश की एकता व अखंडता अक्षुण्ण रखी जा सकती है। डॉ. गौरव तिवारी व इन्द्र मिश्र ने आभार ज्ञापित किया। राम आशीष शुक्ल, नागेंद्र तिवारी, अविनाश शुक्ल, डा.संदीप विश्वकर्मा, अमर चंद जायसवाल, आशुतोष मिश्र, अशोक जायसवाल, राजेन्द्र प्रसाद, डा. सौरभ द्विवेदी, आनंद मालवीय, कृष्णा मिश्र, डा. निगम मौर्य, ओम प्रकाश जायसवाल, राजेश गुप्त नानक, पवन शर्मा, आफताब आलम, विश्वनाथ गुप्त, डॉ. मुकेश दुबे, महेश कर्णधार, अंबिकेश त्रिपाठी, संस्था सचिव डॉ. हरिओम मिश्र उपस्थित रहे।

कैडेट्स ने मनाया कारगिल विजय दिवस

50 यूपी बटालियन एनसीसी पडरौना के तहत बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर के कैडेटों ने सोमवार को कारगिल विजय दिवस मनाया। भारत माता की जय के घोष के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. रितेश कुमार चौधरी ने की। महापरिनिर्वाण स्थली पर कैडेटों ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन सहायक एनसीसी अधिकारी ले वेद प्रकाश मिश्र ने किया। कैडेटों ने जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उन्होंने जरा याद करो कुर्बानी गीत गा कर शहीदों का नमन किया। सुरेश प्रसाद गुप्त, राजेश राय, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, इम्तियाज अहमद खां, सूर्य प्रकाश, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, आरती ,फरमान, अमन मुकेश सागर, रुद्र प्रताप, श्वेता, नवनीत, सतेंद्र, सूरज, राहुल, राजेश कुमार पाठक आदि उपस्थित रहे। साथ ही सभी कैडेट ने कारगिल विजय दिवस पर आयोजित वेवीनार में सामूहिक रूप से प्रतिभाग किया।

chat bot
आपका साथी