जगह- जगह जल जमाव, पूरी रात गुल रही बिजली

बारिश में नगर में जल निकासी की पोल खुल गई। जगह- जगह जल जमाव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा बिजली कटौती भी लोगों को झेलनी पड़ी। बुधवार की पूरी रात बिजली गुल रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:11 AM (IST)
जगह- जगह जल जमाव, पूरी रात गुल रही बिजली
जगह- जगह जल जमाव, पूरी रात गुल रही बिजली

कुशीनगर: बारिश में नगर में जल निकासी की पोल खुल गई। जगह- जगह जल जमाव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा बिजली कटौती भी लोगों को झेलनी पड़ी। बुधवार की पूरी रात बिजली गुल रही।

बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से सुबह लोगों के सामने पेयजल का संकट पैदा हो गया। आसपास लगे हैंडपंपों से लोगों ने पानी की जरूरत पूरी की। कई घंटे बिजली गुल होने से इंवर्टर तक जवाब दे गए। एसडीओ नरेंद्र यादव ने बताया कि नगर में तीन जगहों पर इंसुलेटर पंक्चर हो जाने से आपूर्ति प्रभावित हुई। नगर समेत जनपद में कई स्थानों पर लोगों को भारी जलजमाव का सामना करना पड़ा है। नगर के कठकुइया मार्ग व बलुचहा मोहल्ले में लोगों को घुटने भर पानी से गुजरना पड़ रहा है। बलुचहा मोहल्ले में नागरिक सड़क पर उतर आए। उन्होंने जलभराव में खड़े होकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल सुनील यादव, चंदन कुमार, अभिषेक विश्वकर्मा, सूरज यादव, दिलशेर अहमद, आर्यन, नवनीत राय, तनु सिंह आदि का कहना था कि बरसात पूर्व ही नाले-नालियों की ठीक ढंग से सफाई हो जानी चाहिए थी, लेकिन लापरवाही बरती गई, जिसका खामियाजा अब लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी