मजदूर संगठन ने सौंपा 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

कोरोना संकट में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरों को दिए जा रहे राहत को नाकाफी बताते हुए सेवरही चीनी मिल के मजदूर नेता प्रेम शंकर सिंह के नेतृत्व में एसडीएम एआर फारुकी को पीएम व सीएम को संबोधित 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:09 AM (IST)
मजदूर संगठन ने सौंपा 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
मजदूर संगठन ने सौंपा 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

कुशीनगर : कोरोना संकट में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरों को दिए जा रहे राहत को नाकाफी बताते हुए सेवरही चीनी मिल के मजदूर नेता प्रेम शंकर सिंह के नेतृत्व में एसडीएम एआर फारुकी को पीएम व सीएम को संबोधित 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में आयकर न देने वाले गरीब परिवारों को छह माह तक 7,500 रुपये प्रति माह दिए जाने, हर मजदूर को 200 दिन का कार्य व 500 रुपये दैनिक मजदूरी देने, प्रदेश में स्थायी श्रम कानून लागू करने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, पुलिस, बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा करने, प्रवासी कामगारों को निश्शुल्क घर भेजने व मार्ग दुर्घटना में मौत का मुआवजा दिए जाने आदि मांग शामिल है। इस दौरान मंत्री, राजेंद्र मिश्रा, मोहन गौड़, इस्लाम अंसारी, ब्रजेश कुमार, पन्नालाल कुशवाहा, विजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी