सुमहीं ने बड़हरा को हरा ट्राफी पर किया कब्जा

गांव भठहीं शुक्ल के टोला पिपरही धाम में चल रहे दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सुमही क्रिकेट क्लब ने स्टार क्लब बड़हरा को सात विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 11:44 PM (IST)
सुमहीं ने बड़हरा को हरा ट्राफी पर किया कब्जा
सुमहीं ने बड़हरा को हरा ट्राफी पर किया कब्जा

कुशीनगर: क्षेत्र के गांव भठहीं शुक्ल के टोला पिपरही धाम में चल रहे दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सुमही क्रिकेट क्लब ने स्टार क्लब बड़हरा को सात विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। पूरे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी दुर्गेश को मैन आफ द सिरीज का पुरस्कार दिया गया। शनिवार की रात शुरू हुए फाइनल मुकाबले में बड़हरा के कप्तान पवन शाही ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उनकी पूरी टीम निर्धारित 16 ओवरों के मैच में 14 वे ओवर में सभी विकेट गंवाकर कर मात्र 35 रनों का स्कोर खड़ा किया। जीत के लिए 36 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुमही की टीम ने तीन विकेट पर नौंवे ओवर में ही जीत हासिल कर लिया। सुमही के खिलाड़ी को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है। आयोजन समिति के संरक्षक व छात्रसंघ अध्यक्ष सत्यम शुक्ला ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। विजेता टीम को सामाजिक कार्यकर्ता प्रभुनाथ शुक्ल ने ट्राफी प्रदान किया। अंपाय¨रग अब्दुल हक अंसारी व कमेंट्री वैभव पांडेय ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अविनाश शुक्ला, मनीष, अनुप, भगवान ¨सह, भोलू पांडेय, मंटू ¨सह, विनिकेत राय, विवेक चौबे, सकूर, रोहित, शकील आदि उपस्थित रहे ।

chat bot
आपका साथी