शिक्षकों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

कुशीनगर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर प्रथम ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:18 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:18 AM (IST)
शिक्षकों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी
शिक्षकों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

कुशीनगर : सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर प्रथम बैच के शिक्षकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई।

एआरटीओ संदीप कुमार पंकज ने कहा कि बढ़ती मार्ग दुर्घटनाओं को लेकर शिक्षकों का दायित्व बनता है कि वह खुद नियमों का पालन करें और छात्र-छात्राओं को भी जागरूक करें, ताकि सभी सुरक्षित रहें। प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का आह्वान किया कि वे इसे गंभीरता से लें। स्काउट के जिला प्रशिक्षण आयुक्त इजहारुल खान व यातायात निरीक्षक परमहंस यादव ने यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी दी और सभी का सहयोग मांगा। जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, जिला मुख्यायुक्त अश्विनी पांडेय, जिला समन्वयक प्रशिक्षण सत्येंद्र मौर्य, जिला समन्वयक बालिका नीरज पांडेय, जिला संगठन आयुक्त सतीश श्रीवास्तव ने संबोधित किया। संचालन रविंद्र नारायण पांडेय ने किया। नीरज बंका, ब्रज नारायण, अनिल मिश्रा, अमिताभ त्रिपाठी, हरिद्र चौरसिया, राकेश मणि, रश्मि जायसवाल, मृगेंद्र राव, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी