कृषि विधेयक के विरोध में किसान सभा का प्रदर्शन

कृषि विधेयक के विरोध में उत्तर प्रदेश किसान सभा कुशीनगर के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। विधेयक वापस लिए जाने की मांग करते हुए जिलाध्यक्ष कामरेड मोहन प्रसाद गोंड की अगुवाई में राष्ट्रपति को संबोधित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:03 AM (IST)
कृषि विधेयक के विरोध में किसान सभा का प्रदर्शन
कृषि विधेयक के विरोध में किसान सभा का प्रदर्शन

कुशीनगर: कृषि विधेयक के विरोध में उत्तर प्रदेश किसान सभा कुशीनगर के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। विधेयक वापस लिए जाने की मांग करते हुए जिलाध्यक्ष कामरेड मोहन प्रसाद गोंड की अगुवाई में राष्ट्रपति को संबोधित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव को सौंपा।

ज्ञापन में विधेयक वापस लेने के साथ सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण रोकने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट व सार्वजनिक खाद्य सुरक्षा और जन वितरण प्रणाली लागू करने, सभी किसानों को 10 हजार प्रतिमाह पेंशन देने, चीनी मिलों पर बकाया गन्ना मूल्य का शीघ्र भुगतान करने, किसान आयोग का गठन करने समेत अन्य मांगें शामिल रहीं। सगीर आलम, बीके मंसूरी, आस मोहम्मद, सुरेश सिंह पटेल, ब्रजेश कुमार गोंड, नूर मोहम्मद, रामप्रसाद, मुमताज, रवींद्र सिंह, महेश राजभर आदि मौजूद रहे। पनियहवा में भारतीय किसान यूनियन नरेश चौटाला गुट के जिलाध्यक्ष ध्रुपनारायण यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ सात सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम खड्डा अरविद कुमार को सौंपा। गुरवलिया बाजार में कांग्रेसी नेता मनोज सिंह व व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद यादव के नेतृत्व में किसानों व व्यापारियों ने कुछ घंटे दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शित किया। व्यापार मंडल उपाध्यक्ष बबलू जायसवाल, संरक्षक उदय प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष पारस जायसवाल, गिरिजेश सिंह, अखिलेश पांडेय, श्रवण प्रसाद, महामंत्री लक्ष्मण चौरसिया, चन्दन पटेल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी