खंड शिक्षा अधिकारी ने कस्तूरबा विद्यालय का लिया जायजा

कप्तानगंज विकास खंड के जगदीशपुर धर्मदानी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण मंगलवार को खंड शिक्षाधिकारी सत्यप्रकाश कुशवाहा ने किया। बालिकाओं के नामांकन व उपस्थिति की जानकारी ली तो संतोषजनक मिला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 11:45 PM (IST)
खंड शिक्षा अधिकारी ने कस्तूरबा विद्यालय का लिया जायजा
खंड शिक्षा अधिकारी ने कस्तूरबा विद्यालय का लिया जायजा

कुशीनगर: कप्तानगंज विकास खंड के जगदीशपुर धर्मदानी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण मंगलवार को खंड शिक्षाधिकारी सत्यप्रकाश कुशवाहा ने किया। बालिकाओं के नामांकन व उपस्थिति की जानकारी ली तो संतोषजनक मिला। तत्पश्चात वार्डेन सहित कप्तानगंज विकास खंड के सभी न्यायपंचायत समन्वयकों के साथ विद्यालय कैंपस में ही बैठक कर जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। बताया कि शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराना शासन का लक्ष्य है। पठन पाठन व शैक्षिक स्तर की भी जानकारी ली। बच्चों को अधिगम स्तर के हिसाब से शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। न्याय पंचायत समन्वयकों की बैठक में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की परीक्षा व रिजल्ट वितरण के बाद घर घर घूमकर बच्चों के नामांकन का लक्ष्य दिया गया। इस दौरान विजय प्रकाश तिवारी, विनोद कुमार सिंह, पूनम, गिरजेश गुप्ता, रामसुभग प्रसाद, आरिफ लारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी