ऋण वितरण शिविर लगाकर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

डीएम डा. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र से संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार सृजन योजना (एमवाईएसवाई) एक जनपद एक उत्पाद योजना (ओडीओपी) के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में तय लक्ष्यों के सापेक्ष शासन स्तर पर उपलब्धि की गहन समीक्षा की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:57 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:07 AM (IST)
ऋण वितरण शिविर लगाकर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश
ऋण वितरण शिविर लगाकर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

कुशीनगर: डीएम डा. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र से संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार सृजन योजना (एमवाईएसवाई) एक जनपद एक उत्पाद योजना (ओडीओपी) के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में तय लक्ष्यों के सापेक्ष शासन स्तर पर उपलब्धि की गहन समीक्षा की जा रही है।

उन्होंने संयुक्त आयुक्त उद्योग की अध्यक्षता में अग्रणी जिला प्रबन्धक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी वृहद ऋण वितरण शिविर आयोजित कराकर लक्ष्य पूरा करने व अग्रणी जिला प्रबन्धक, सेन्ट्रल बैक ऑफ इण्डिया, जिला समन्वयक बैक को निर्देशित किया कि 12 दिसंबर को जिला उद्योग केन्द्र पर ऋण स्वीकृत पत्र व चेक का वितरण करने के लिए निर्देशित किया।

chat bot
आपका साथी