क्षयरोग पर्यवेक्षक ने किया अस्पताल का निरीक्षण

केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे सक्रिय टीबी रोग खोज अभियान के तहत वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक संजय द्विवेदी ने समउर अस्पताल के लैब का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:11 PM (IST)
क्षयरोग पर्यवेक्षक ने किया अस्पताल का निरीक्षण
क्षयरोग पर्यवेक्षक ने किया अस्पताल का निरीक्षण

कुशीनगर : केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे सक्रिय टीबी रोग खोज अभियान के तहत वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक संजय द्विवेदी ने समउर अस्पताल के लैब का निरीक्षण किया।

केंद्र सरकार की उक्त योजना के तहत 2025 तक भारत को क्षय रोग मुक्त करना है। इस योजना के तहत जिला क्षयरोग अधिकारी डा. बीपी नरसरिया के निर्देश पर शिव सरेया, बगही, पगरा पड़री, लबनिया, बिहार खुर्द, कोटवा टिकमपार, बनबीरा, लछिया समेत आठ ग्राम सभाओं में टीम का गठन किया गया हैं। टीम को घर-घर जाकर लक्षण के आधार पर संभावित रोगियों को चिन्हित कर जांच हेतु उनका बलगम लेना है। जांच समउर व तमकुही में होती है। इसलिए इसका निरीक्षण किया गया कि मानक के अनुसार संसाधन हैं कि नहीं। इसमें सबकुछ सही पाया गया। इस दौरान डा. अर¨वद यादव, एलए जमील अहमद वारसी, बंका प्रसाद, अशोक ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी