एडीओ पंचायत ने जताई नाराजगी

विकास खंड मोतीचक के गांव भलुही के पोखरा टोले पर पहुंच एडीओ पंचायत सुभाष पटेल ने शौचालय निर्माण का जायजा लिया। कई ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण में मिल रहे अनुदान के लिए एक-एक हजार रुपये सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 12:01 AM (IST)
एडीओ पंचायत ने जताई नाराजगी
एडीओ पंचायत ने जताई नाराजगी

कुशीनगर : विकास खंड मोतीचक के गांव भलुही के पोखरा टोले पर पहुंच एडीओ पंचायत सुभाष पटेल ने शौचालय निर्माण का जायजा लिया। कई ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण में मिल रहे अनुदान के लिए एक-एक हजार रुपये सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाया। टोले पर बने कई शौचालयों में दरवाजा न लगने तथा मानक की अनदेखी करने पर पंचायत सचिव को फटकार लगाई। ग्राम प्रधान को फोन कर बताया कि पोखरी टोले पर नाली व खड़ंजा का निर्माण प्राथमिकता से कराएं। नाली में चेंबर न लगने के बावजूद भुगतान हो जाने पर नाराजगी प्रगट किया। इस दौरान रामकुमार, रामनयन, ओमप्रकाश, रामप्रसाद, उदयभान सहित दर्जनों उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी