जांच में अनुदेशक अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने मंगलवार को दुदही विकास खंड के दो गांवों के चार परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौगांवा के अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:55 PM (IST)
जांच में अनुदेशक अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस
जांच में अनुदेशक अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस

कुशीनगर: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने मंगलवार को दुदही विकास खंड के दो गांवों के चार परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौगांवा के अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने अनुदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। नरहवा डीह प्राथमिक विद्यालय में पहुंच उन्होंने उपस्थिति पंजिका, मिड-डे-मील सहित अन्य अभिलेखों की जांच की। सभी कागजात सही पाए गए, शिक्षामित्र व शिक्षक उपस्थित थे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं की अनुपस्थिति कम थी। बीएसए ने शिक्षक व शिक्षामित्र को बच्चों की संख्या बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया। जंगल नौगांवा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के सामान्य ज्ञान की जांच की। बच्चों ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का नाम तो बता दिया, लेकिन कक्षा पांच के बच्चों को पहाड़ा व गिनती तक याद नहीं था। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र उपस्थित थे। बीएसए ने शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी