कुशीनगर में सत्याग्रह एक्सप्रेस से गिरकर युवक घायल, रेफर

कुशीनगर के हनुमानगंज थाने के पास पड़ोसी जनपद महराजगंज का एक युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया आरपीएफ ने घायल को अस्पताल भेजा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 12:56 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 12:56 AM (IST)
कुशीनगर में सत्याग्रह एक्सप्रेस से गिरकर युवक घायल, रेफर
कुशीनगर में सत्याग्रह एक्सप्रेस से गिरकर युवक घायल, रेफर

कुशीनगर: हनुमानगंज थाने के समीप गुरुवार को दोपहर में एक युवक सत्याग्रह एक्सप्रेस से नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों ने स्टेशन अधीक्षक पनियहवा को सूचना दी और घायल को चाय की दुकान पर ले आए। तब तक आरपीएफ के जवान पहुंचे और युवक के स्वजन को सूचना दिए। एंबुलेंस से घायल को तुर्कहां सीएचसी ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया।

पड़ोसी जनपद महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खास गांव के गोलू पठान बिहार के बेतिया रेलवे स्टेशन पर सत्याग्रह एक्सप्रेस में दरवाजे के समीप ही बैठे। दोपहर में करीब एक बजे ट्रेन पनियहवा रेलवे स्टेशन से खड्डा के लिए चली तो थाना के समीप अचानक झटका लगने से नीचे गिर गए और लुढ़कते हुए पनियहवा-खड्डा मार्ग पर आ गए। आरपीएफ के जवान अक्षय पासवान व ईश्वर चंद ने घायल से घर का मोबाइल नंबर पूछकर स्वजन को सूचना दी।

अनियंत्रित ट्रैक्टर पुल से टकराया

रामकोला थानाक्षेत्र के टेकुआटार-रामनगर मार्ग पर सोहसा गौसी पट्टी गांव के समीप बुधवार को एक ट्रैक्टर लठिहवां पुल की रेलिग से टकरा गया। जिससे पुल की रेलिग टूट गई। ट्रैक्टर पुल के नीचे लटक गया। चालक ने नहर में कूद कर जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रैक्टर तेज गति से आ रहा था। पुल के समीप अनियंत्रित होकर रेलिग से टकरा गया। घटना के बाद मार्ग घंटों जाम रहा।

वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का दिलीप कुमार एक मुकदमा में वांछित चल रहा था। गुरुवार को पुलिस ने घर से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

56 बकायेदारों पर बिजली चोरी का मुकदमा

बकाए में काटे गए कनेक्शन को बिना बिल जमा किए ही कटिया डालकर जोड़ने के मामले में 56 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है।

विद्युत उप केंद्र पडरौना के अवर अभियंता सर्वेश दूबे ने मुकदमा दर्ज कराया है। अवर अभियंता ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना में विद्युत बिल का संपूर्ण ब्याज माफ कर करने के लिए 15 मार्च तक पंजीकरण कराकर 30 मार्च तक फाइनल बिल जमा करने की योजना चल रही है। छूट के बाद भी लोग योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी