कुशीनगर में ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से किशोर की मौत

कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में हुई मार्ग दुर्घटना में साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई साइकिल से क्रिकेट मैच देखने जा रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 12:30 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 12:30 AM (IST)
कुशीनगर में ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से किशोर की मौत
कुशीनगर में ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से किशोर की मौत

कुशीनगर: हनुमानगंज थाना क्षेत्र के गांव नौतार जंगल के समीप शनिवार को मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई।

गांव नेता जंगल निवासी 14 वर्षीय अनीश गुप्ता दोपहर में साइकिल से बगल के गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता देखने जा रहा था। नौतार जंगल के सामने पीछे से आई तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। गांव के लोगों ने दुर्घटना की जानकारी स्वजन को दी। ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है।

ट्रैक्टर ट्राली की ठोकर से बालक घायल

अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गांव पोखरभिडा निवासी आठ वर्षीय आनंद सुबह खेत की तरफ जाते समय ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से घायल हो गया। स्वजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए, वहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। वहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। दुर्घटना बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।

सात जुआरी गिरफ्तार, 85 हजार नकदी बरामद

कसया पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के पकड़िहवां में छापेमारी कर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से 85 हजार 260 रुपये नकद व एक ताश की गड्डी बरामद हुई। आरोपितों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। शाम को सभी जुआरी थाने से ही जमानत पर छोड़ दिए गए।

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सुबह उन्हें गांव पकड़ियहवां में जुआ खेलने की जानकारी हुई। मौके पर इस्तेयाक निवासी भैंसहा पासी टोला, विवेक निवासी कसया, महेंद्र निवासी कसया, राजू निवासी कसया, अरूण निवासी सुकरौली हाटा व मनोज निवासी सिधुआ कोतवाली पडरौना सहित सात लोग जुआ खेलते पकड़े गए।

chat bot
आपका साथी