कुशीनगर में सम्मान के साथ हुआ सैनिक का अंतिम संस्कार

कुशीनगर निवासी सैनिक की असोम में थी तैनाती बीमारी से हुई मौत छुट्टी बिताकर दो माह पूर्व गए थे ड्यूटी पर।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 01:22 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 01:22 AM (IST)
कुशीनगर में सम्मान के साथ हुआ सैनिक का अंतिम संस्कार
कुशीनगर में सम्मान के साथ हुआ सैनिक का अंतिम संस्कार

कुशीनगर: बीएसएफ के जवान अरविद प्रताप राव का पार्थिव शरीर एंबुलेंस से सोमवार को उनके पैतृक गांव कसया थाना क्षेत्र के परसौनी मुकुंदहा लाया गया। शव आते ही लोगों की भीड़ जुट गई। दलीय सीमाएं टूट गईं। पूरा गांव गमगीन हो गया। मां गुमली, पत्नी मंजू तथा पुत्रियां रिया, शिया और बेटे आर्यन दहाड़ें मार रोने चिल्लाने लगे।

अरविद स्व. हाकिम राव की सात संतानों में पांचवें पुत्र थे। वे बीएसफ के 11 वीं बटालियन शिलांग असोम में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात थे। स्वजन के अनुसार वह दो माह पूर्व छुट्टी बिताकर डयूटी पर गए थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें सैनिक अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पार्थिव शरीर के साथ आए सहायक सेना नायक राजकुमार, निरीक्षक सियाराम, सत्यवीर सिंह ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आठ वर्षीय पुत्र आर्यन ने मुखाग्नि दी। पुलिस ने सैनिक को अंतिम सलामी दी। मनोज ठाकुर, सुजीत ठाकुर, अभिनव यादव, अनिल खाकटा, सोमनाथ पवार, जनार्दन रेड्डी, शिवकुमार शामिल रहे।

विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह, पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह, राजेश प्रताप राव, सतीश मणि त्रिपाठी, मुकेश्वर उर्फ पप्पू मद्धेशिया, विनय प्रताप राव, उदयभान राव, उपनिरीक्षक नंदलाल यादव, नीतीश यादव आदि उपस्थित रहे।

झाड़ियों से पटी नहर, किसान चितित

विकास खंड मोतीचक की नरायनपुर नहर झाड़ियों से पटी हुई है। अकटहां, फरदहां, मुड़िला हरपुर, अथरहां, सिकटिया, मोहम्मदा, लंगड़ी आदि गांवों के किसान इसी रजवाहा से अपनी फसलों की सिचाई करते हैं। जगह-जगह अतिक्रमण, झाड़ियां, घरों व दुकानों का कूड़ा नहर में फेकने से खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। हरेंद्र चौबे, कमला यादव, प्रधान यशपाल राव, मृत्युंजय द्विवेदी, राजेश राव आदि ने रजवाहा की सफाई कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी