कुशीनगर में 738 छात्रों में छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र वितरित

कुशीनगर के विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम अब तक 1488 छात्रों के खाते में भेजी जा चुकी छात्रवृत्ति।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 12:22 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 12:22 AM (IST)
कुशीनगर में 738 छात्रों में छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र वितरित
कुशीनगर में 738 छात्रों में छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र वितरित

कुशीनगर: गणतंत्र दिवस पर विकास भवन सभागार में छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इसमें 738 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र दिया गया।

विकास भवन सभागार में आयोजित समारोह के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र ने बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर के बच्चों में प्रमाण-पत्र वितरित किया। कहा कि योगी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की सुविधा के लिए निरंतर कदम उठा रही है। पैसे के अभाव में अब पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी।

जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि जिले में पूर्वदशम के सामान्य वर्ग के 23, अनुसूचित जाति के 110, पिछड़ा वर्ग के 448 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 157 समेत 738 छात्रों में 23 लाख 39 हजार 786 रुपये इन बच्चों के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि स्थानांतरित कर दी गई है। इन बच्चों में आज छात्रवृत्ति प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक दशमोत्तर के सामान्य वर्ग के 16, अनुसूचित जाति के 66, पिछड़ा वर्ग के 1197 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 209 समेत 1488 छात्रों में छात्रवृत्ति की धनराशि भेजी जा चुकी है। विजय कुमार पांडेय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सुनहरी लाल जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, श्रीनारायण दुबे समाज कल्याण पर्यवेक्षक, विनोद सिंह कनिष्ठ सहायक आदि मौजूद रहे।

शिविर में 155 पात्र किसानों का हुआ सत्यापन

तमकुही विकास खंड के सेमरा हर्दोपट्टी गांव के पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को कृषि विभाग ने शिविर का आयोजन किया। इसमें 155 किसानों का सत्यापन किया गया।

टीए मदन गोपाल गौतम ने सेमरा हर्दोपट्टी न्याय पंचायत के विभिन्न गांवों के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित पात्र किसानों के आधार नंबर, नाम सुधार व ओपेन सोर्स डाटा का सत्यापन किया। 155 किसानों ने अपने दस्तावेजों की जांच कराई, जिसमें से 42 पात्र किसानों के दस्तावेज में त्रुटि पाए जाने पर डेटा सुधार हेतु लिया गया।

टीए ने कहा उक्त योजना के अंतर्गत जिन पात्र किसानों की किस्त नहीं आ रही वे संबंधित तकनीकी सहायक से संपर्क कर समस्या का समाधान करा लें। प्रधान संतोष उर्फ खोखा सिंह, लेखपाल जावेद आलम, किसान रमेश सिंह, विमलेश सिंह, कमलेश गुप्ता, रंजीत प्रसाद, अकलू चौहान, महंत सिंह, विकास सिंह, दूधनाथ पटेल, प्रभुनाथ सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी