कुशीनगर में गणतंत्र दिवस पर लहराया तिरंगा, गूंजे देश भक्ति गीत

कुशीनगर में पुलिस लाइन में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने ली परेड की सलामी जगह-जगह निकाली गयी प्रभात फेरी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:41 PM (IST)
कुशीनगर में गणतंत्र दिवस पर लहराया तिरंगा, गूंजे देश भक्ति गीत
कुशीनगर में गणतंत्र दिवस पर लहराया तिरंगा, गूंजे देश भक्ति गीत

कुशीनगर: 72 वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को नगर समेत जिले भर में उमंग, उल्लास व धूमधाम से मनाया गया। कलेक्ट्रेट समेत सभी सरकारी भवनों, स्कूलों, पंचायत भवनों पर ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। देश की एकता व अखंडता का संकल्प लिया गया।

स्कूलों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मेधा का प्रदर्शन किया। शहीदों को नमन कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया। मलिन बस्तियों की सफाई हुई। क्रास कंट्री रेस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत साबित की, उन्हें सम्मानित किया गया।

डीएम एस राजलिगम ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर देश की एकता, अखंडता व संविधान का संकल्प दिलवाया। डीएम ने परिसर में महापुरुषों/महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व पौधरोपण व किया। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने ध्वजारोहण किया। पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर पुलिस परेड का निरीक्षण किया। परेड कमांडर पुलिस उपाधीक्षक पियूष कांत राय ने परेड का संचालन किया गया।

मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने लघु नाट्य का मंचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन मुजीबुल्लाह राही ने किया। विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, एडीएम विध्यवासिनी राय आदि मौजूद रहे।

जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष विनय प्रकाश गोंड, पडरौना नगर पालिका कार्यालय पर चेयरमैन विनय जायसवाल, कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जिविनि उदय प्रकाश मिश्र,बीएसए कार्यालय पर बीएसए विमलेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि व चेयरमैन इंद्रजीत गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। प्रबंध निदेशक ओपी गुप्ता ने सेनानियों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यकम का शुभारंभ कराया। रीयल पैराइज एकेडमी में प्रबंधक डा. नीरेन पांडेय व प्रधानाचार्य डा. सुनीता पांडेय, स्योबाई कमला देवी ग‌र्ल्स इंटर कालेज में अध्यक्ष सुशील टिबड़ेवाल की पत्नी संगीता टिबड़ेवाल व प्रधानाचार्य मुकुल शुक्ल, जेडीएस इंटरनेशनल में प्रबंधक जेपी सिंह, सांवर गोयल, ध्रुव जायसवाल, सिस्टर निवेदिता में प्रधानाचार्य रमा खेतान ने ध्वजारोहण किया।

कठकुइयां के ग्राम प्रधान भेखा प्रसाद, कटया के ग्राम प्रधान सर्वेंद्र उ़र्फ पिटू मिश्र, सहजवलिया के प्रधान प्रतिनिधि देवदत्त सिंह, गांगरानी के प्रधान ओमप्रकाश जायसवाल, सिकटा के प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, घोरघटिया के प्रधान प्रमोद तिवारी, जंगल सिसवा के प्रधान अख्तर अंसारी, सेमरा हर्दो के प्रधान प्रतिनिधि भुनेश्वर सिंह, सिघनजोड़ी के प्रधान प्रतिनिधि चन्द्रिका यादव, बतरौली के प्रधान धर्मेंद्र यादव, कल्याण छापर के प्रधान सचिन यादव, बरहज के प्रधान तजमुल हुसेन, पिपरासी के प्रधान प्रतिनिधि मंतोष पांडेय, होरलापुर के प्रधान आलोक मिश्र, पकड़ी खुर्द के प्रधान संजय जायसवाल, बढ़वलिया खुर्द के प्रधान शमशुल हक, बढ़वलिया बुजुर्ग के प्रधान प्रतिनिधि जयधन गौड़, हरैया बुजुर्ग के प्रधान प्रतिनिधि राणाप्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया।

नेबुआ नौरंगिया विकास खंड पर ब्लाक प्रमुख शशांक दुबे ने ध्वजारोहण कर तिरंगा यात्रा को रवाना किया। इसके बाद कोटवा कला तिराहे पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चबूतरे का लोकार्पण किया।

लक्ष्मीगंज के हरीराम ओंकार मल खेतान इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा. हरिगोविद मिश्र, एस आर चिल्ड्रेन एकेडमी मे मिलन विश्वास, विद्या विकास हाईस्कूल में प्रबंधक राजीव दीक्षित, राजेन्द्र इसरावती सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में प्रधानाचार्य बासुदेव यादव, रामअवध निषाद महाविद्यालय खोटही में प्रबंधक ओमप्रकाश साहनी, श्री दुर्गा इंटरमीडिएट कालेज खोटही मे प्रबंधक राजकिशोर सिंह ने झंडारोहण किया।

सिगहा स्थित बाबू तहसीलदार शाही स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रबंधक प्रभास शाही, शत्रुघ्नजीत नरेंद्र प्रताप गन्ना कृषक इंटर कालेज में प्रबंधक देवेंद्र प्रताप शाही, नौरंगिया स्थित सरस्वती महाविद्यालय में प्राचार्य कुलदीप पांडेय, राजेश मणि इंटर कालेज में प्रधान प्रतिनिधि संतोष तिवारी, सिगहा में पंचायत भवन पर प्रधान प्रतिनिधि रणविजय शाही ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।

कप्तानगंज तहसील में एसडीएम देशदीपक सिंह ने ध्वजारोहण किया। तहसीलदार अहमद फरीद खान , नायब तहसीलदार राधेश्याम उपाध्याय मिर्जा एक्तेदार हुसैन, ज्ञानप्रकाश पांडेय, हीरा पांडेय मौजूद रहे। पीजी सीनीयर सेकेन्ड्री स्कूल में प्रधानाचार्य संगीता सिंह व प्रबंधक एसपी सिंह, ब्लाक परिसर मे ब्लाक प्रमुख अनिता सिंह , बाल विकास परियोजना कार्यालय पर प्रभारी सीडीपीओ नन्दनी मणि , थाना पर एसएचओ कपिलदेव चौधरी, सीएचसी पर डा.एस के गुप्ता, चीनी मिल में उपाध्यक्ष एसके श्रीवास्तव, नगर पंचायत पर अध्यक्ष आभा गुप्ता , आरपीएफ चेक पोस्ट पर प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह, सेन्ट जेवियर्स हाई स्कूल में प्रबंधक आकाश चन्द्रा , कनोडिया इन्टर कालेज मे प्रधानाचार्य जितेन्द्र त्रिपाठी , क्रिसेन्ट स्कूल में प्रधानाचार्य मो. हसीब , भगवन्त पांडेय पीजी कालेज बोदरवार में प्रबंधक अखिलेश पांडेय ने ध्वजारोहण किया ।

खड्डा तहसील परिसर में एसडीएम अरविद कुमार ने ध्वजारोहण किया। तहसीलदार डा. एसके राय मौजूद रहे। नगर पंचायत खड्डा व छितौनी में क्षेत्रीय विधायक जटाशंकर त्रिपाठी एसडीएम अरविद कुमार व देवेश मिश्रा, कार्यालय पर सीओ खड्डा शिव स्वरूप, खड्डा में एसओ रामकृष्ण यादव व हनुमानगंज में ज्ञानेन्द्र कुमार राय, आइपीएल चीनी मिल के प्रबंधक कुलदीप सिंह व गन्ना प्रबंधक सुधीर कुमार, किलानी देवी इंटरमीडिएट कालेज में प्रबंधक श्रीनिवास यादव ,स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कालेज के प्रबंधक राघव वर्मा व प्रधानाचार्य केदार प्रसाद गुप्त, कांति देवी इंटरमीडिएट कालेज सोहरौना के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश चौरसिया ने झंडारोहण किया।

मंसाछापर ब्लाक मुख्यालय पर प्रमुख लल्लन यादव,बी आर सी भवन नंदलालछपरा पर अमित सिंह,सेंट्रल बैंक बिशुनपुरा पर शाखा प्रबंधक मनोज गौतम,नेहरु इण्टरमिडिएट कालेज मंसाछापर में प्रबंधक डा. बिजय दत्त शुक्ला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

प्राथमिक विद्यालय सुसवलिया, मेला नगरी, पीएन पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय खड्डा खुर्द, प्राथमिक विद्यालय खड्डा बुजुर्ग, प्राथमिक विद्यालय जंगल जगदीशपुर में अध्यापकों ने ध्वजारोहण किया।

बड़हरागंज के बाबू विष्णु प्रताप सिंह स्मारक महाविद्यालय में प्रबंधक अनिल सिंह, संजय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोआरी में प्रबंधक राधेश्याम मल्ल, किसान सेवा सहकारी समिति माघी मठिया में अध्यक्ष विनोद कुमार राय, केके त्रिपाठी इंटरमीडिएट कालेज के प्रबंधक धनंजय तिवारी ने झंडारोहण किया।

chat bot
आपका साथी