कुशीनगर में 1281 की रिपोर्ट निगेटिव, दो कोरोना पाजिटिव

कुशीनगर में जिले में 56 एक्टिव केस संक्रमितों का चल रहा इलाज छह लोग हुए स्वस्थ संख्या 5451 पहुंची

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 12:04 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 12:04 AM (IST)
कुशीनगर में 1281 की रिपोर्ट निगेटिव, दो कोरोना पाजिटिव
कुशीनगर में 1281 की रिपोर्ट निगेटिव, दो कोरोना पाजिटिव

कुशीनगर: जिले के सरकारी अस्पतालों से भेजे गए नमूनों में शुक्रवार को मिली रिपोर्ट राहत देने वाली है। कुल 1283 की जांच रिपोर्ट मिली, जिसमें 1281 निगेटिव व दो नए कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए हैं।

संक्रमितों में सुकरौली व खड्डा के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। सीएमओ डा. एनपी गुप्त ने बताया कि कुल 5567 संक्रमितों में से अब तक 5451 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस 56 हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है। शिविर में हुई कोविड-19 की जांच

कोरोना महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान में शुक्रवार को सुभाष इंटर कालेज बेदूपार परिसर में शिविर लगाकर कोविड-19 की जांच की गई। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मथौली बाजार की टीम डा. दीपक मिश्र के नेतृत्व में सुभाष इंटर कालेज बेदूपार पहुंची। यहां प्रधानाचार्य उपेंद्र तिवारी सहित समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों व बच्चों की जांच हुई, जिसमें 50 लोग शामिल हैं। इनकी जाचं रिपोर्ट तीन दिन में मिलेगी। उपेंद्र तिवारी, सुनील पाल,अशोक पांडेय, शैलेन्द्र असीम आदि मौजूद रहे। कोविड टीकाकरण के लिए सूचीबद्ध हुए 12303 स्वास्थ्य कर्मी

कोविड-19 की रोकथाम संबंधित टीकाकरण के लिए अग्रिम तैयारियां शुरू हो गई हैं। टीका आने के बाद सबसे पहले सरकारी और निजी अस्पतालों में कार्यरत तकनीकी और गैर तकनीकी स्वास्थ्यकर्मियों को ही लगाया जाएगा। अभी तक करीब 12303 कर्मियों की सूची तैयार हो चुकी है, जिसमें 9703 स्वास्थ्य विभाग तथा 2600 निजी अस्पतालों के कर्मी शामिल हैं। अभी 50 निजी अस्पतालों तथा 135 आयुष स्वास्थ्यकर्मियों की सूची नहीं प्राप्त हो सकी है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/ एसीएमओ डा. संजय गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों से सूची तैयार की जा रही है।

chat bot
आपका साथी