कुशीनगर में जनजागरण यात्रा के जरिये सहयोग का आह्वान

कुशीनगर में स्वयंसेवकों ने भ्रमण कर आमजन से मांगा सहयोग श्रीराम मंदिर निर्माण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 01:03 AM (IST)
कुशीनगर में जनजागरण यात्रा के जरिये सहयोग का आह्वान
कुशीनगर में जनजागरण यात्रा के जरिये सहयोग का आह्वान

कुशीनगर: अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान के तहत रामकोला विकास खंड के कुस्महां स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से भव्य जनजागरण यात्रा निकाली गई। इसमें शामिल आरएसएस, विहिप, भाजपा व हिदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने लोगों से सहयोग का आह्वान किया।

जय श्रीराम के जयघोष के साथ कुसम्हां से चकिया दुबौली, मोतीपाकड़, चंदरपुर, भोकरिया, कतरवन, बरियारपुर, बिरौली आदि गांवों का भ्रमण करते हुए स्वयंसेवक रगड़गंज बाजार में पहुंचे। यहां लोगों से मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की गई। पूर्व विधायक दीपलाल भारती, विनय सिंह, सतीश द्विवेदी, पूर्व प्रधान रामा जायसवाल, राकेश मद्धेशिया, राजीव सिंह, संजीव सिंह आदि यात्रा में शामिल रहे।

कसया नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर से शोभा यात्रा निकाल कर स्वयंसेवकों ने गोला बाजार, ओवरब्रिज चौराहा, गांधी चौक, शहीद अमिय चौक, सपहां रोड का भ्रमण किया। इस दौरान स्वयंसेवक जयघोष करते रहे। श्रीराम जानकी, लक्ष्मण, हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। जिला संघ चालक डा. चंद्रशेखर सिंह ने निधि समर्पण के लिए लोगों का आह्वान किया। श्रीराम जानकी मंदिर मठ के पुजारी देव नारायण शरण, इस्कान के संचालक गोविद गोपाल ने झांकी का पूजन किया। विनोद कांत मिश्र, सुरेश प्रसाद गुप्त, रामजी सिंह, प्रदीप सिंह, विनय त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव, पयोदकांत, रविद्र गुप्त, निहाल, हेमंत उपाध्याय, घनश्याम, अवधेश प्रताप सिंह, रवि शंकर प्रताप सिंह आदि यात्रा में शामिल रहे।

भंडारा के साथ श्याम महोत्सव का समापन

रामकोला ब्लाक के लक्ष्मीगंज बाजार के शिव मंदिर परिसर में चल रहे दो दिवसीय श्रीश्याम महोत्सव का सोमवार को भंडारा के साथ समापन हुआ। कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किया। महोत्सव में देवताओं की झांकी आकर्षक का केंद्र बनी रही।

सौरभ गाडिया ने हर हर महादेव., दीवाने हैं दीवाने तेरे नाम के., नौकर रख लो सांवरे हम को.. भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तनु प्रिया ने कुछ पाने की खातिर तेरे दर पर आए हैं सांवरे., बबिता अग्रवाल ने- बाबा तेरे दर से कोई खाली नहीं जाता., दुनिया चले न श्रीराम के बिना राम जी चले न हनुमान के बिना, दयानंद सोनी ने- संसार में दो ही सुंदर नाम सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी। देवरिया के कलाकारों ने देवी देवताओं की झांकियां प्रस्तुत की। श्याम ज्योति मंडल के सदस्यों और कलाकारों ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को विदा किया। सांसद विजय कुमार दूबे ने भी प्रसाद ग्रहण किया।

आयोजक सुरेश पोद्यार, संजय अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, अरविद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, योगेंद्र गर्ग, अर्पित, सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी