कुशीनगर में 10 लाभार्थियों को सौंपी गई प्रधानमंत्री आवास की चाबी

कुशीनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 6560 लाभार्थियों के खाते के भेजी गई 278 करोड़ 28 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:27 PM (IST)
कुशीनगर में 10 लाभार्थियों को सौंपी गई प्रधानमंत्री आवास की चाबी
कुशीनगर में 10 लाभार्थियों को सौंपी गई प्रधानमंत्री आवास की चाबी

कुशीनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत सबके लिये आवास के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाते हुए 6560 आवास की धनराशि का आनलाइन हस्तान्तरण किया। इसके बाद विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी व डीएम एस राजलिगम ने 10 लाभार्थियों को चाबी व धनराशि का स्वीकृत पत्र सौंपा। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी कक्ष में लाभार्थियों के साथ मुख्यमंत्री के लाइव संबोधन को सभी ने सुना। इस अवसर शासन द्वारा जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 1049 लाभार्थियों को प्रथम किस्त में पांच करोड़ 24 लाख 50 हजार, 1693 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त में 253 करोड़ 95 लाख तथा 3318 लाभार्थियों को तृतीय किस्त में 19 करोड़ नौ लाख रुपये जारी की जा रही है। अपर जिलाधिकारी विध्यवासिनी राय, परियोजना अधिकारी डूडा वेद प्रकाश यादव मौजूद रहे। एडीएम ने बताया कि 10 लाभार्थियों को चाबी व स्वीकृत पत्र सौंपा गया है।

हाटा में विधायक पवन केडिया ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न वर्ग तथा मध्यम वर्ग के व्यक्तियों को जिनके पास स्वयं का घर नहीं है। उनको स्वयं के पक्के मकान उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री द्वारा रिमोट दबाते ही नगर पालिका क्षेत्र के दो हजार लाभार्थियों के खाते में धनराशि आ गई। नगर पालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार सभी पात्रों को आवास उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह, अग्निवेश मणि, संतोष श्रीवास्तव, रजनीश बर्नवाल, राधा रमन मिश्र, राफीउल्लाह खान, हामिद अंसारी, अम्बरीष पटेल, मुकेश यादव, दुभाष प्रसाद, पंकज भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी