कुशीनगर में धान खरीद में तेजी, भुगतान में एजेंसियां सुस्त

कुशीनगर में पांच एजेंसियों पर 4217.59 लाख रुपये बकाया है जबकि खाद्य विभाग ने किया किसानों का पूरा भुगतान कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 12:46 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 12:46 AM (IST)
कुशीनगर में धान खरीद में तेजी, भुगतान में एजेंसियां सुस्त
कुशीनगर में धान खरीद में तेजी, भुगतान में एजेंसियां सुस्त

कुशीनगर: धान खरीद तेज होने के बावजूद एजेंसियां भुगतान में देर कर रहीं हैं। खाद्य विभाग ने किसानों का पूरा भुगतान कर दिया है लेकिन बाकी पांच खाद्य एजेंसियों पर 4217.59 लाख रुपये बकाया है। जबकि नियम के मुताबिक भुगतान की रकम किसानों के खाते में 72 घंटे के भीतर पहुंच जानी चाहिए। अभी तक लक्ष्य के सापेक्ष 120.07 फीसद खरीद हो चुकी है, जिसमें 18747 किसान लाभान्वित हुए हैं।

खरीद 28 फरवरी तक होनी हैं जो अभी और बढ़ सकती है। 15 अक्टूबर से धान खरीद शुरू है। चूंकि तहसील से समय से सत्यापन नहीं हो पा रहा है, इससे किसानों को क्रय केंद्रों से लौटना पड़ रहा है। अभी भी 73 क्रय केंद्रों पर खरीद चल रही है।

केंद्रों का लिया जायजा, दिए निर्देश

सोमवार को डिप्टी आरएमओ विनय प्रकाश सिंह ने रामकोला के लक्ष्मीगंज व मोतीचक में क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खरीदे गए धान की गुणवत्ता भी देखी। चेताया कि कहीं गड़बड़ी मिली तो संबंधित केंद्र प्रभारी नपेंगे। बताया कि इस बार सामान्य धान का 1862 व ग्रेड ए 1888 रुपये समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। भुगतान में लापरवाही पर कार्रवाई होगी।

यह है लक्ष्य

-जनपद का कुल लक्ष्य 75000 एमटी

एजेंसीवार लक्ष्य (एमटी)- खरीद (फीसद में)- बकाया (लाख रुपये)

-खाद्य विभाग- 12000- 132.48 शून्य

-भाखानि-1000- 37.66 14.88

-पीसीएफ-22000- 118.87 1851.89

-यूपी एग्रो-4500- 67.98 210.47

-एनसीसीएफ-5500- 58.05 457.94

-पीसीयू-30000- 137.92 1682.40

एडीएम विंध्यवासिनी राय ने कहा कि जिन पांच खरीद एजेंसियों पर किसानों का बकाया है, उन्हें निर्धारित अवधि में भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। लापरवाही बरतने वाली एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी