किसानों को गुमराह कर रहे विपक्षी दल: सूर्यप्रताप

कुशीनगर में पूर्व विधायक ध्रुव प्रसाद की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा उन्नयन की ओर अग्रसर है कृषि।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 12:00 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 12:00 AM (IST)
किसानों को गुमराह कर रहे विपक्षी दल: सूर्यप्रताप
किसानों को गुमराह कर रहे विपक्षी दल: सूर्यप्रताप

कुशीनगर: केंद्र व प्रदेश सरकार कृषि व किसानों के हित को बढ़ावा दे रही हैं। गैर भाजपा सरकारों ने किसानों का बहुत नुकसान किया। जब कृषि क्षेत्र उन्नयन की ओर अग्रसर हो रहा है तो विपक्षी दल सरकार के विरुद्ध किसानों को गुमराह कर रहे हैं।

यह बातें प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कही। वे शनिवार को तमकुहीराज के मुन्नीपट्टी स्थित डीपी राय विद्यालय परिसर में आयोजित पूर्व विधायक ध्रुव प्रसाद राय राय की 17 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ध्रुव के कार्य अमर है। सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि 1980 में विधायक बनने के बाद ध्रुव ने जंगल पार्टी के सफाये के साथ क्षेत्र के विकास को नया आयाम दिया था। उनके अधूरे सपने को पूरा कर हम सभी सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। पूर्व प्रमुख विजय कुमार राय ने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की। पूर्व विधायक की बहू व नागपुर की डिप्टी मेयर रुपा राय, विभूति भूषण राय, मधुर श्याम राय ने भी संबोधित किया। अजय गिरि की टीम ने भजन प्रस्तुत किया। आयोजक शेखर राय ने आभार प्रकट किया। संचालन मनंजय तिवारी ने किया। एसडीएम एआर फारुकी, राधेश्याम पांडेय, दिवाकर मणि त्रिपाठी, मारकंडेय शाही, केशव पांडेय, जाकिर हुसैन, पौहारी शरण मिश्र, आनंद मिश्र, संजय राय, राजू राय, अनूप कुमार राय, श्रीनिवास राय, प्रदीप श्रीवास्तव, दूधनाथ गुप्ता आदि मौजूद रहे।

पेंशन पाने की आस में भटक रहे पात्र

विकास खंड मोतीचक व रामकोला के गांव राजपुर, पुरैनी, बड़हरा, लक्ष्मीपुर, नरायनपुर, चरगंहा, मठिया उर्फ अकटहां, रानीपार हरैया व रामकोला विकास खंड के गांव कुस्महां, बड़हरा बाबू, चंदरपुर आदि में वृद्धा पेंशन के पात्र पेंशन के लिए तरस रहे हैं। गीता देवी, मारकंडेय, प्रतापनारायण, रागनी, परमहंश, रामजी, विपत आदि का कहना है कि पेंशन के लिए भटकना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी