कुशीनगर में चार संक्रमितों की मौत, 203 नए पाजिटिव

कुशीनगर में 2972 लोगों की रिपोर्ट मिली निगेटिव 130 हुए स्वस्थ 2008 संक्रमित अब तक 121 लोगों की हो चुकी है मौत।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 12:17 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 12:17 AM (IST)
कुशीनगर में चार संक्रमितों की मौत, 203 नए पाजिटिव
कुशीनगर में चार संक्रमितों की मौत, 203 नए पाजिटिव

कुशीनगर : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या 200 से अधिक रह रही है। रविवार को गोरखपुर मेडिकल कालेज से मिली 3175 लोगों की जांच रिपोर्ट में 2972 निगेटिव 203 नए संक्रमित मिले। जिले में एक्टिव केस की संख्या 2008 हो गई है। स्वस्थ हुए 130 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। गोरखपुर मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान बभनौली निवासी 65 वर्षीय द्वारिका यादव व मोतीपाकड़ श्रीकांत निवासी 60 वर्षीय बालसुधा देवी की शनिवार को तथा 65 वर्षीय उदित नरायन सिंह की जिला अस्पताल में, तथा रामकोला के तीस वर्षीय अतितेश्वर सिंह की पीजीआई लखनऊ में रविवार को देर शाम मौत हो गई। इस प्रकार मरने वालों की संख्या 121 हो गई है। उदित नरायन सिंह उप्र. बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह के बड़े भाई हैं।

सीएमओ डा.एनपी गुप्ता ने कहा कि अब तक 14337 संक्रमितों में से 12234 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों का इलाज जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज गोरखपुर व होम आइसोलेशन में चल रहा है। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमितों के घरों को सील कर सैनिटाइज कराया गया है। संपर्क में आने वालों की जांच कर उन्हें घर में रहने की हिदायत के साथ ही मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करने पर जोर दिया गया।

तरयासुजान क्षेत्र में अहिरौलीदान के पानी टंकी वाले टोले में संक्रमितों के मिलने से गांव व अगल-बगल में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने खुद ही गांव के मुख्य सड़क पर बैरिकेटिग कर अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगा दी है।

यहां मिले संक्रमित

ब्लाक- संक्रमितों की संख्या

विशुनपुरा-01

पडरौना-07

सेवरही-21

सुकरौली-19

कुबेरनाथ-18

तमकुही-15

कसया-11

खड्डा-24

रामकोला-09

फाजिलनगर-06

कप्तानगंज-10

हाटा-07

मोतीचक-03

दुदही-12

नेबुआ नौरंगिया-06

अन्य-34

chat bot
आपका साथी