कुशीनगर में दो संक्रमितों की मौत, 538 पाजिटिव

कुशीनगर में कोरोना से स्वस्थ हुए 489 लोग किए गए डिस्चार्ज संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को घरों में रहने की दी गई हिदायत।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 12:22 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 12:22 AM (IST)
कुशीनगर में दो संक्रमितों की मौत, 538 पाजिटिव
कुशीनगर में दो संक्रमितों की मौत, 538 पाजिटिव

कुशीनगर : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को गोरखपुर मेडिकल कालेज से मिली 4059 लोगों की जांच रिपोर्ट में 3521 निगेटिव व 538 लोग संक्रमित पाए गए। जिले में एक्टिव केस की संख्या 958 है। 489 लोग स्वस्थ हुए हैं। दो लोगों की मौत हुई है।

गोरखपुर मेडिकल कालेज में कप्तानगंज के सुभाषनगर निवासी 51 वर्षीय वीरेंद्र सिंह व कारीतिन गांव के गौतम सिंह एसएस इंटर कालेज के प्रबंधक राजीव कुमार उर्फ टुनटुन सिंह की नर्सिगहोम में इलाज के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गई। जिले में मृतकों की संख्या 109 हो गई है। सीएमओ डा.एनपी गुप्ता ने बताया कि एक मौत की सूची पोर्टल पर अभी अपडेट नहीं है। संक्रमितों की ट्रेवेल हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग की टीम पता कर रही है। अब तक कुल 11946 संक्रमितों में से 10410 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों का इलाज जिला अस्पताल,मेडिकल कालेज गोरखपुर व होम आइसोलेशन में चल रहा है। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमितों के घरों को सील कर सैनिटाइज कराया गया है। संपर्क में आने वालों की जांच कर उन्हें घर में रहने की हिदायत दी गई है। साथ ही मास्क व शारीरिक दूरी पालन करने पर जोर दिया गया। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कारीतिन स्थित गौतम सिंह एसएस इंटर कालेज के प्रबंधक के संपर्क में आए लोगों के बारे में स्वास्थ्य विभाग की टीम जानकारी लेने में जुटी रही। जनपद में अब भी लोग संक्रमण से खुद को बचाने के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं, बिना मास्क के घूमते लोग कहीं भी देखे जा सकते हैं।

यहां मिले संक्रमित

ब्लाक- संक्रमितों की संख्या

विशुनपुरा-14

पडरौना-153

सेवरही-02

सुकरौली-08

तमकुही-26

कसया-15

खड्डा-34

रामकोला-94

फाजिलनगर-19

कप्तानगंज-18

हाटा-29

मोतीचक-17

दुदही-34

नेबुआ नौरंगिया-76

अन्य-19

chat bot
आपका साथी