कुशीनगर में युवक का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या का आरोप

कुशीनगर के कसाया थाने के भठही बाबू गांव के आक्रोशित ग्रामीणों संग स्वजन ने किया मार्ग जाम।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 11:50 PM (IST)
कुशीनगर में युवक का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या का आरोप
कुशीनगर में युवक का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या का आरोप

कुशीनगर: कसया थाने के गांव भठहीं बाबू में शनिवार को खेत की तरफ गए युवक का शव पेड़ से लटका मिला। युवक की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। हत्या का आरोप लगाते हुए स्वजन व ग्रामीणों ने शव रोक कर भठही-गोबरही मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार दीपक गुप्त द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने पर आक्रोशित लोग माने तब जाकर जाम समाप्त हुआ।

35 वर्षीय विनोद यादव सुबह सात बजे घर से खेत की तरफ गए थे। गांव से सटे मंदिर चौराहे पर स्थित चाय की दुकान में उन्होंने चाय पी और चले गए। साढ़े आठ बजे के करीब गन्ना तोड़ने गए गांव के बच्चे सरसो के खेत में शीशम के पेड़ से लटका उनका शव देख शोर मचाते हुए गांव की ओर भागे। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर गए तो पेड़ से बंधे मफलर से शव लटका देख अवाक रह गए। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को नीचे उतरवा एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पेड़ के नीचे विनोद की चप्पल मिली। एंबुलेंस थोड़ी ही दूर आगे बढ़ा ही था कि मृतक के स्वजन व ग्रामीणों ने उसे रोक सड़क जाम कर दिया। मृतक की पत्नी पूनम यादव व अन्य स्वजन हत्या का आरोप लगाते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिसकर्मियों ने सड़क जाम की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। तहसीलदार तत्काल मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने लगे। पर ग्रामीण अड़े रहे। तहसीलदार ने आला अफसरों से वार्ता कर मामले में मुकदमा दर्ज करा सख्त कार्रवाई कराने का आश्वासन दिए तब जाकर लोग माने और जाम समाप्त हुआ। एसओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी