कुशीनगर में कंटेनर से 19 गोवंश बरामद, चालक फरार

कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के पटहेरिया चौराहे पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 19 गोवंशीय पशुओं को पकड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:43 PM (IST)
कुशीनगर में कंटेनर से 19 गोवंश बरामद, चालक फरार
कुशीनगर में कंटेनर से 19 गोवंश बरामद, चालक फरार

कुशीनगर: पटहेरवा थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुरुवार की रात पटहेरिया चौराहे से एक कंटेनर पकड़ा, उसमें 19 गोवंश लदे थे। पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया।

प्रभारी निरीक्षक अतुल्य कुमार पांडेय ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली की पशुओं से लदा एक कंटेनर बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल जाने वाला है। फोरलेन पर पटहेरिया चौराहे के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी गयी। इसी दौरान कंटेनर आया, चालक कुछ दूर पहले ही वाहन खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर की जांच की तो उसमें क्रूरतापूर्वक 19 गोवंशों को लादा गया था। गोवंश की सुपुर्दगी की कार्रवाई की जा रही है। कंटेनर के नंबर के आधार पर चालक का पता कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीनानाथ पांडेय, कांस्टेबल सूरज गिरी, विनोद गुप्ता, श्रवण यादव शामिल रहे। रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का क्षत-विक्षत शव

हनुमानगंज थाना क्षेत्र में पनियहवा पुल से थोड़ी दूरी पर रेलवे ट्रैक के समीप एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला। एसओ विभा पांडेय ने घटना स्थल की जांच की। मृतक पास से 1500 रुपये नकद और मोबाइल बरामद हुआ है। मोबाइल में दर्ज नंबरों पर फोन करने पर युवक की पहचान सूरज (26) निवासी पनियहवा के रूप में हुई। सूचना पर स्वजन पहुंचे। मृतक के पिता हरेंद्र साहनी ने बताया कि वह गोरखपुर से लौट रहा था। फेरी लगा कर कपड़ा बेचने वाले से दिनदहाड़े छिनैती

कसया थाना क्षेत्र के अहिरौली राजा-बाड़ीपुल मार्ग पर शुक्रवार को दिन दहाड़े बाइक सवार दो बदमाश फेरी वाले से सामान व नकदी छीन कर फरार हो गए। रमजान निवासी सोनबल जिला लखीमपुर, कसया में किराये का कमरा लेकर रहते हैं और फेरी लगाकर कपड़ा बेचते हैं। पीड़ित ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे कपड़ा बेचने जा रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार बदमाश एक हजार रुपये नकद और कपड़े छीन लिए। फोरलेन पर भिड़े ट्रक, बाल-बाल बचा हादसा

पटहेरवा थाना क्षेत्र के पटहेरिया चौराहा स्थित फोरलेन पर गुरुवार की देर रात बड़ा हादसा होते-होते बचा। गोरखपुर से गेहूं लादकर मुजफ्फरपुर जा रहा ट्रक जैसे ही चौराहे पर पहुंचा तमकुही की तरफ से लेकर आ रहे ट्रक को चालक ने अचानक पटहेरिया-तुर्कपट्टी मार्ग की तरफ मोड़ दिया, जिससे सामने आ रहा ट्रक भिड़ गया और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। सामने बाजार है, डिवाइडर तोड़ ट्रक उसमें घुसता तो भारी जान-माल का नुकसान होता। चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने रास्ता साफ कराकर आवागमन शुरू कराया।

chat bot
आपका साथी