कुशीनगर में 3467 मिले निगेटिव, 137 पाजिटिव

कुशीनगर में बाहर से आने वालों को घरों में रहने की हिदायत स्वस्थ हुए 228 लोग किए गए डिस्चार्ज।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 12:09 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 12:09 AM (IST)
कुशीनगर में 3467 मिले निगेटिव, 137 पाजिटिव
कुशीनगर में 3467 मिले निगेटिव, 137 पाजिटिव

कुशीनगर : कोरोना संक्रमितों की संख्या में मंगलवार को भी गिरावट आई है। गोरखपुर मेडिकल कालेज से 3604 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इनमें 3467 निगेटिव व 137 लोग संक्रमित पाए गए। जिले में एक्टिव केस की संख्या 1685 है। स्वस्थ हुए 228 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

सीएमओ डा.एनपी गुप्ता ने कहा कि संक्रमितों की ट्रेवेल हिस्ट्री पता की जा रही है। अब तक 14538 संक्रमितों में से 12757 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों का इलाज जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज गोरखपुर व होम क्वारंटाइन में चल रहा है। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमितों के घरों को सील कर सैनिटाइज कराया गया है। संपर्क में आने वालों की जांच कर उन्हें घर में रहने की हिदायत के साथ ही मास्क व शारीरिक दूरी पालन करने पर जोर दिया गया।

संक्रमित परिवार नहीं कर रहा प्रोटोकाल का अनुपालन, तहरीर

कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन न करने की लगातार मिल रही शिकायतों के क्रम में एसडीएम सदर कोमल प्रसाद के निर्देश नगर लेखपाल योगेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार साहबगंज मोहल्ले में एक ही व्यक्ति के घर एक व दो साल के बच्चों सहित चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद भी घर वाले कोविड-19 नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। संक्रमित व्यक्ति अपने घर घर तथा रामकोला रोड भटवलिया में दुकान खोल रहे हैं, जहां प्रतिदिन खरीदार भी आते हैं। इस मामले में कोतवाल अनुज कुमार सिंह ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चौकी इंचार्ज को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी