कुशीनगर में 12604 लोगों का हुआ टीकाकरण

कुशीनगर जिले के 10880 लोगों को पहली व 1724 को दी गई दूसरी डोज टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवच।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:06 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:06 AM (IST)
कुशीनगर में 12604 लोगों का हुआ टीकाकरण
कुशीनगर में 12604 लोगों का हुआ टीकाकरण

कुशीनगर : कोविड-19 टीकाकरण को लेकर शुरू हुए विशेष अभियान के तहत मंगलवार को कुल 12604 लोगों को कोरोना की वैक्सीन की डोज दी गई। टीकाकरण के लिए युवाओं समेत सभी आयु वर्ग के लोगों में उत्साह दिखा। जिले के 74 वैक्सीन केंद्रों पर 12000 लक्ष्य के सापेक्ष सुबह 10 बजे से टीकाकरण शुरू हुआ। अभियान में 1724 को दूसरी व 10880 को पहली डोज दी गई, जिसमें महिला विशेष श्रेणी में शून्य, अभिभावक विशेष में 374, हेल्थ वर्कर्स में दो, फ्रंट लाइन वर्कर्स में दो, 18 प्लस में 3893, 45 वर्ष अधिक आयु वर्ग में प्रथम 1685 व द्वितीय में 532, कलस्टर एप्रोच में 18 प्लस में 3588, 45 प्लस में 1338 को प्रथम व 1186 को द्वितीय डोज शामिल है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन ही सुरक्षा कवच है। इसलिए टीका लगवाने में लापरवाही न बरतें बल्कि तत्काल टीका लगवाएं।

नहीं दिखा गाइड लाइन का अनुपालन

केंद्रों पर भीड़ होने के कारण कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन नहीं दिखा। कई केंद्रों पर दु‌र्व्यवस्था की वजह से लोगों की भीड़ लगी रही।

कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच है टीका :सीडीओ

सीडीओ अनुज मलिक ने मंगलवार को कप्तानगंज विकास खंड के आधा दर्जन गांवों का दौरा कर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। कहा कि टीका ही बीमारी से बचाव का सुरक्षा कवच है। अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं।

सीडीओ दोपहर दो बजे गांव सोहनी पहुंचीं। ग्रामीणों से कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन करें। अभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है। अब तो 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का भी टीकाकरण शुरू हो गया है। अभियान के तहत हर लोगों को टीका लगना है। अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर अधिक से अधिक लोग टीका लगवाएं। इसके बाद बच्चों को टीका लगेगा। सीडीओ ने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहने पाए। ऐसे में हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इसमें किसी कर्मचारी व अधिकारी की लापरवाही पाई जाएगी तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। सीडीओ ने कोटवा, हसनगंज सहित आधा दर्जन गांवों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। डा. परवेज आलम, संदीप गोंड, शैलेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी