ध्वजारोहण के साथ याद किए गए अमर बलिदानी

कुशीनगर के कलेक्ट्रेट में डीएम पुलिस लाइन में एसपी व नगर निकायों में अध्यक्षों ने किया ध्वजारोहण चारों तरफ रहा हर्षोल्लास का माहौल निकाली प्रभात फेरी सरकारी कार्यालयों पर दी गई राष्ट्र ध्वज को सलामी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 01:21 AM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 01:21 AM (IST)
ध्वजारोहण के साथ याद किए गए अमर बलिदानी
ध्वजारोहण के साथ याद किए गए अमर बलिदानी

कुशीनगर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांव से लेकर शहर तक ध्वजारोहण के बीच वंदेमातरम की गूंज सुनाई दी। अमर बलिदानियों को सम्मान व श्रद्धा के साथ याद किया गया। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रभात फेरियां निकाली गईं ।

सरकारी दफ्तरों से लगायत निजी प्रतिष्ठानों में जन-गण-मन की धूम रही। बड़े, बुजुर्ग, युवा व बच्चे सभी उत्साहित रहे। कलेक्ट्रेट में डीएम एस राजलिगम, विकास भवन में जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष सावित्री जायसवाल, नगर के राजदरबार स्थित कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री कुंवर आरपीएन सिंह व जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। कसया विकास खंड के ग्राम मैनपुर की मुसहर बस्ती में ध्वजारोहण के बाद पुलिस अधीक्षक सचिद्र पटेल ने बच्चों के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया। पडरौना नगर पालिका में चेयरमैन विनय कुमार जायसवाल ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। बीएसए कार्यालय पर बीएसए विमलेश कुमार व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर डीआइओएस मनमोहन शर्मा, डीपीआरओ कार्यालय पर जिला पंचायतराज अधिकारी अभय यादव , जिला पूर्ति कार्यालय पर डीएसओ विमल दिलीप कुमार, हाटा नगरपालिका में विधायक पवन केडिया व अध्यक्ष मोहन वर्मा ने ध्वजारोहण किया। सीडीओ अनुज मलिक ने विकास भवन परिसर में पौधारोपण किया।

भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र, कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण के बाद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री कुंवर आरपीएन सिंह के साथ कांग्रेसियों ने राष्ट्रगान गाया। सपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष डा.मनोज यादव,बसपा कार्यालय में रमेश प्रसाद, अपना दल जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष विनोद सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया। जिला मुख्यालय स्थित गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विद्यालय के चेयरमैन इंद्रजीत गुप्ता व प्रबंध निदेशक ओपी गुप्त ने ध्वजारोहण किया। हनुमान इंटर कालेज में प्रबंधक मनोज शर्मा व प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल, रीयल पैराडाइज एकेडमी में डा. सुनीता पाण्डेय, जेडीएस इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंध समिति के जेपी सिंह, सांवर गोयल व ध्रुव जायसवाल, स्योबाई कमला देवी ग‌र्ल्स इंटर कालेज के अध्यक्ष सुशील टिबड़ेवाल की पत्नी संगीता टिबड़ेवाल, प्रधानाचार्य मुकुल शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। मारवाड़ी युवा मंच चेतना महिला शाखा की अध्यक्ष मीनू जिदल ने ध्वजारोहण किया। बीबीडी इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधक शिवादत्त मिश्र ने झंडारोहण किया। नगर के गायत्री मंदिर परिसर में लोगों ने दीप जलाए। पडरौना विकास खंड के गांव कटयां प्राथमिक विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान भुआल प्रसाद ने ध्वजारोण किया।

लक्ष्मीगंज क्षेत्र के हरीराम ओंकार मल खेतान इंटर कालेज लक्ष्मीगंज में प्रधानाचार्य डा. हरिगोविद मिश्र, एसआर चिल्ड्रेन एकेडमी में प्रबंधक रामाश्रय वर्मा, राजेंद्र इसरावती सीनियर सेकेंड्री स्कूल में प्रधानाचार्य बासुदेव यादव ने ध्वजारोहण किया। खोटही स्थित रामअवध निषाद महाविद्यालय में प्रबंधक ओमप्रकाश साहनी, श्रीदुर्गा इंटरमीडिएट कालेज खोटही में प्रबंधक राजकिशोर सिंह, जनता बाल विद्या निकेतन खोटही रामगढ़ में प्रबंधक नित्यानंद श्रीवास्तव, पुलिस चौकी खोटही पर चौकी प्रभारी महेंद्र चौधरी, साधन सहकारी समिति खोटही पर सचिव सतेंद्र यादव व केडी राव, प्राथमिक विद्यालय पगार छपरा में पूर्व विधायक भुलई भाई ने ध्वजारोहण किया।

chat bot
आपका साथी